इंदौर नगर निगम ने एक महीने में पीलियाखाल नाले की सूरत बदल दी है। यह नाला बरसों से सड़ांध मारता था, लेकिन अब यहां महापौर परिषद की बैठक आयोजित करने की योजना है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नाले की सफाई और विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 09:30:05 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 09:38:59 AM (IST)
HighLights
- पीलियाखाल नाले की सफाई में नगर निगम को मिली बड़ी उपलब्धि।
- एक महीने में बदली नाले की सूरत, अब यहां होगी महापौर परिषद।
- महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नाले के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Cleanest City Indore)। नवाचार के लिए पहचाना जाने वाला इंदौर नगर निगम लगातार कोई न कोई ऐसा नवाचार करता है जो न केवल शहर की सूरत बदल देता है बल्कि दूसरे शहरों के लिए भी एक मिसाल बन जाता है।
इस बार नगर निगम ने बड़ा गणपति क्षेत्र के समीप बरसों से सड़ांध मारते पीलियाखाल नाले को साफ करने का बीड़ा उठाया और अपनी मेहनत और संकल्प शक्ति के दम पर एक महीने के प्रयासों से उसे ऐसा कर दिया है जहां महापौर परिषद की बैठक करने की बात कही जा रही है।
महापौर ने किया निरीक्षण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को पीलियाखाल नाला सफाई कार्य एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद भरतसिंह रघुवंशी, संध्या जायसवाल, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा भी उपस्थित थे।
बारिश का पानी जमा होता था
निरीक्षण के दौरान ही महापौर ने अगली महापौर परिषद बैठक यहां आयोजित करने की मंशा जाहिर की। गौरतलब है कि पीलियाखाल नाले में वर्षा जल संग्रहित होता था। यहां बड़ी मात्रा में गाद एवं गंदगी भी थी। पिछले दिनों नाले की सफाई और सुंदरीकरण के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद बुधवार को महापौर कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने नाले किनारे पिचिंग कार्य को तेजी से करने, सूखे नाले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि सबकुछ योजना अनुसार हुआ तो अगली महापौर परिषद बैठक पीलियाखाल के सूखे नाले में आयोजित की जाएगी।
चार पोकलेन, चार हाइवा मशीन की मदद से चला अभियान
पीलियाखाल नाले की सफाई के लिए निगम वर्कशाप विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिसंबर 2024 से विशेष अभियान शुरू किया था। इसके तहत नाले की सफाई और गाद निकालने का काम चार पोकलेन और चार हाइवा मशीन की मदद से हुआ। सतत काम करते हुए एक माह में पीलियाखाल के गीले नाले को सूखा किया गया।
Source link
#इदर #म #एक #महन #म #बदल #नल #क #सरत #अब #यह #पर #हग #महपर #परषद #क #मटग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-cleanest-city-indores-piliyakhali-nala-transformed-in-just-one-month-8377797