0

इंदौर में एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार: आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज – Indore News

आरोपी अर्पित (30) वर्मा के पास से 10.26 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है।

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बाइक पर एमडी ड्रग्स ले जा रहे एक बदमाश को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। टीम उससे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

.

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, राजेश दंडोतिया ने बताया कि, एक व्यक्ति द्वारा एमडी ड्रग्स ले जाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने एमआर-4 पर एक पल्सर बाइक सवार युवक को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम अर्पित (30) वर्मा, निवासी पाटनीपुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10.26 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह खुद ड्रग्स का आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर महंगे दामों में बेचता था।

30 अपराध है दर्ज

क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ परदेशीपुरा थाना, एमआईजी थाना और विजयनगर थाने में जहरीली शराब तस्करी, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, आर्म्स एक्ट सहित 30 अपराध पहले से दर्ज हैं। टीम ने आरोपी के पास ड्रग्स के अलावा पल्सर बाइक, एक मोबाइल फोन जब्त किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर उससे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से ड्रग्स लेकर आता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fwas-carrying-md-drugs-on-bike-134688811.html
#इदर #म #एमड #डरगस #क #सथ #तसकर #गरफतर #आरप #क #खलफ #द #दरजन #स #जयद #आपरधक #ममल #ह #दरज #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/was-carrying-md-drugs-on-bike-134688811.html