क्राइम ब्रांच को एमडी ड्रग्स के मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। टीम ने लोकल और बाहरी तस्करों के नामों का पता लगाया है और उनकी तलाश में टीमें रवाना की गई हैं।
.
क्राइम ब्रांच ने स्नेहलतागंज पशु चिकित्सालय के पास से विशाल राव (24) निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी मेडिकल क्षेत्र में काम करता था और ड्रग्स के बारे में उसकी जानकारी ने उसे तस्करी के धंधे में धकेल दिया। पूछताछ में पता चला कि वह राजस्थान से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों पर बेचता था।
चिमनबाग से दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी
चिमनबाग मैदान से राजिक खान (35) निवासी जूना रिसाला को गिरफ्तार किया गया। वह ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक के टायर रिमोल्डिंग का काम करता है और ड्रग्स का आदी है। उसके पास से 11 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि वह अन्य जिलों से ड्रग्स लाकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचता था।
तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई लोकल और बाहरी तस्करों के नाम सामने आए हैं। इनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। साथ ही, आरोपियों के नेटवर्क और सप्लाई चैन की गहराई से जांच की जा रही है।
#इदर #म #एमड #डरगस #तसकर #क #खलस #करइम #बरच #न #द #आरपय #क #कय #गरफतर #नटवरक #क #तलश #जर #Indore #News
#इदर #म #एमड #डरगस #तसकर #क #खलस #करइम #बरच #न #द #आरपय #क #कय #गरफतर #नटवरक #क #तलश #जर #Indore #News
Source link