0

इंदौर में एमपी कांग्रेस से सहप्रभारी ने ली बैठक: संजय दत्त बोले- संगठन पर लगातार ध्यान दे रही पार्टी, सब एकजुट हैं – Indore News

मीडिया से बात करते हुए एमपी कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और एमपी कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने 5 और 6 दिसंबर को दो दिन तक इंदौर में कांग्रेस के संगठन को लेकर बैठक ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन पर लगातार ध्यान दे रही है। विवाद जैसी कोई बात कहीं पर नहीं

.

बैठक में सह प्रभारी सोमिल नाहटा, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी गजेंद्र सिसौदिया, तरुण बाहेती के साथ ही शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा और जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव मौजूद थे।

बैठक के बाद दत्त से जब पूछा गया कि क्या शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा को पावर नहीं दिए गए हैं कि वह अपनी कमेटी बना सकें? इसके पहले के शहराध्यक्ष ने भी कमेटी नहीं बनाई, सालों से कमेटी नहीं बनी है? इस पर दत्त ने पूछा कि क्यों चड्डा क्या आपको पावर नहीं मिले हैं?

फिर दत्त ने कहा कि उनकी पावर देखिए वह शहराध्यक्ष हैं और सदाशिव यादव जी जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं और मैं अलग कुर्सी पर।

विवाद के सवाल को टाल गए दत्त

वहीं बैठक में निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके समर्थकों पर लगे मारपीट के आरोप और विवाद पर दत्त ने कहा कि कांग्रेस संगठन पर लगातार ध्यान दे रही है, परिवार की बात है, विवाद जैसी कोई बात कहीं पर नहीं है सब एकजुट है।

वहीं निचले स्तर पर संगठन में नियुक्ति नहीं होने पर कहा कि सभी जगह सभी नियुक्त है, लेकिन हम इसकी सूची तो जारी नहीं कर सकते हैं। जब प्रदेश कार्यकारिणी बनी तो सूची जारी हुई थी।

यह भी बोले दत्त- लोग बीजेपी से परेशान

दत्त ने कहा कि लोग बीजेपी से परेशान हैं। विजयपुर उपचुनाव नतीजा इसका उदाहरण है। कांग्रेस के प्रदर्शन में भीड़ आ रही है। ईवीएम की विश्वसनीयता संदिग्ध है। कांग्रेस तेजी से जनाधार बढ़ाएगी।

कांग्रेस ने इंदौर में पार्टी संगठन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर बैठकें आयोजित की हैं। जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है, और पार्टी जनाधार को और मजबूत करने में सफल होगी।

संजय दत्त ने बीजेपी की जीत के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए इसकी पारदर्शिता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ियों की आशंका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता और यह उनकी जीत का एक प्रमुख कारण बनती रही है।

महाराष्ट्र को लेकर बोले- शिंदे को दरकिनार किया

महाराष्ट्र को लेकर कहा कि बीजेपी ने वहां एकनाथ शिंदे को दरकिनार किया जहां पर उनके कारण जीत हुई। उनकी ओर से यह भी कहा था कि एक साल तक शिंदे को सीएम बनाया जाए लेकिन शिवसेना शिंदे पार्टी को बीजेपी ने मना कर दिया।

यह बीजेपी का रिकाॅर्ड है वह जिसके साथ जुड़ती है वहां उस राज्य में वह दल दरकिनार हो जाता है। महाराष्ट्र में पहले वह बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के साथ जुड़े, उन्हें बमुश्किल 25 फीसदी सीट दी जाती थी लेकिन अब हालत देख लो, ऐसे ही असम में हुआ।

#इदर #म #एमप #कगरस #स #सहपरभर #न #ल #बठक #सजय #दतत #बलसगठन #पर #लगतर #धयन #द #रह #परट #सब #एकजट #ह #Indore #News
#इदर #म #एमप #कगरस #स #सहपरभर #न #ल #बठक #सजय #दतत #बलसगठन #पर #लगतर #धयन #द #रह #परट #सब #एकजट #ह #Indore #News

Source link