0

इंदौर में ऑटिज्म से पीड़ित युवती से रेप: आरोपी की मां को इशारों में बताया- आपका बेटा बेड टच करता है – Indore News

Share

इंदौर में 18 साल की ऑटिज्म पीड़ित युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती ने टीचर को इशारों में बताया कि उसके साथ क्या कुछ हुआ। इसके बाद युवती की मां और टीचर ने थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने शनिवार देर रात एफआईआर की।

.

पलासिया पुलिस के मुताबिक, युवती अपनी मां और टीचर के साथ थाने आई थी। शिकायत पर युवती के ही करीबी रिश्तेदार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आरोपी मौसेरा भाई, 5 महीने पहले भी की थी गलत हरकत

महिला ने बताया कि बेटी को बचपन से ऑटिज्म की बीमारी है। वह बोल – सुन नहीं सकती। इशारों में बात करती है। इसी महीने उनके मायके में एक रिश्तेदार का देहांत हो गया। 2 अक्टूबर को वह बेटी के साथ इंदौर में मां के यहां आकर रुकी। यहां उनकी बहन (मौसी की बेटी) भी आई हुई है। बहन के बेटे ने ही बेटी के साथ गलत किया है।

महिला के मुताबिक, ‘3 अक्टूबर को परिवार के लोग हॉल में बैठे हुए थे। बेटी ने तभी बहन को इशारों में बताया कि उसका लड़का उसे बेड टच करता है। मैंने बेटी की टीचर को बुलाकर बात की। उन्होंने बच्ची से बात की तो पता चला कि 2 अक्टूबर को जब वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी आरोपी अंदर घुस गया और उसके साथ रेप किया। 5 महीने पहले भी उसने बेटी के साथ गलत हरकत की थी।’

ऑटिज्म क्या है

ऑटिज्म एक न्यूरोडेवलपमेंटल कंडीशन है। इससे प्रभावित लोगों का जीवन कम्युनिकेशन से जुड़ी समस्याओं के कारण दूसरों की तुलना में अधिक कठिन होता है। आमतौर पर ऑटिज्म का पता बहुत देर से चल पाता है। यही वजह है कि इससे प्रभावित लोगों की कंडीशन बिगड़ती चली जाती है। जबकि, इस बीमारी में जानकारी और जागरुकता ही सबसे कारगर उपाय है। इसका कोई इलाज या दवा उपलब्ध नहीं है। ऑटिज्म को ASD यानी ऑटिस्टिक स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर भी कहते हैं। इसका मतलब है कि इससे प्रभावित हर व्यक्ति को ऑटिज्म के लक्षण अलग तीव्रता से महसूस हो सकते हैं।

ऑटिज्म के लक्षण

ऑटिज्म के लक्षण 3 से 4 साल की उम्र में बच्चों में नजर आने लगते हैं…

  • बोलने में दिक्कत।
  • सीखने-समझने में परेशानी।
  • खिलौनों, चाबी, रिमोट आदि को बार- बार पटकना।
  • सुने शब्दों को बार-बार बोलते रहना।
  • परछाईं से खेलते रहना।
  • नाम लेकर बुलाने पर भी प्रतिक्रिया न देना।
  • किसी चीज को बोलकर मांगने की बजाय इशारा कराना आंख से आंख न मिलाना।
  • हमेशा अकेले रहना अनावश्यक हंसते रहना।
  • भाषा का समुचित विकास न होना।
  • खिलौनों को छोड़कर छड़ी या अन्य चीजों से खेलना।

#इदर #म #ऑटजम #स #पड़त #यवत #स #रप #आरप #क #म #क #इशर #म #बतय #आपक #बट #बड #टच #करत #ह #Indore #News
#इदर #म #ऑटजम #स #पड़त #यवत #स #रप #आरप #क #म #क #इशर #म #बतय #आपक #बट #बड #टच #करत #ह #Indore #News

Source link