क्राइम ब्रांच ने कनाड़िया के मानवता नगर में एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले आठ आरोपियों को पकड़ा था। इस मामले में क्राइम ब्रांच को विभिन्न राज्यों के 13 बैंक खातों का पता चला है। साथ ही 25 मोबाइल नंबर मिले हैं, इनकी डिटेल निकाली जा रही ह
.
ये जानकारी इस मामले में पकड़ाए 8 आरोपियों से रिमांड पर हुई पूछताछ में सामने आई है। इनसे 6 लैपटॉप, 29 मोबाइल और 13 बैंक खातों की पासबुक जब्त की गई थी। करोड़ों का हिसाब मिला था।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह 13 बैंक खाते उत्तरप्रदेश (पश्चिम), महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, दिल्ली के पाए गए हैं। इन खातों की केवाईसी और खाता धारक की जानकारी निकली जा रही है।
रॉक एक्सचेंज की 4 वेबसाइट के डोमेन सर्वर और आईपी एड्रेस की जानकारी पता कर रहे हैं। गैम्बलिंग में प्रयोग होने वाले 26 मोबाइल नंबर मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, झारखंड के हैं। लोकेशन से इनकी जांच की जा रही है। अज्ञात आरोपी डेनियल के वर्चुअल नंबर से कम्युनिकेशन करता था, इसकी भी जांच जारी है।
मंदसौर के ये आरोपी पकड़ाए थे
परीक्षित लोहार (26) निवासी ग्राम दलौदा, जिला मंदसौर, रोशन लालवानी (20), विजय विश्वकर्मा (22), अभिषेक यादव (26), रुचित सिंह(25), राजेश कोतक (19), प्रफुल्ल सोनी (29), महेंद्र सिंह (28) सभी जिला मंदसौर के रहने वाले हैं।
#इदर #म #ऑनलइन #सटट #म #पकड़ए #आरपय #न #कय #खलस #कई #रजय #क #बक #खत #मबइल #नबर #मल #वरचअल #नबर #स #कमयनकट #करत #थ #अजञत #आरप #Indore #News
#इदर #म #ऑनलइन #सटट #म #पकड़ए #आरपय #न #कय #खलस #कई #रजय #क #बक #खत #मबइल #नबर #मल #वरचअल #नबर #स #कमयनकट #करत #थ #अजञत #आरप #Indore #News
Source link