0

इंदौर में करंट लगने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत: घर पर दिवाली की सफाई करते वक्त हुई घटना; क्राइम ब्रांच में पदस्थ थे – Indore News

हेड कॉन्स्टेबल जवाहर सिंह जादौन की करंट लगने से मौत हो गई।

इंदौर के क्राइम ब्रांच थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल जवाहर सिंह जादौन की करंट लगने से मौत हो गई। वे जूनी इंदौर स्थित पुलिस के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। शुक्रवार को वे घर पर दिवाली की सफाई कर रहे थे। तभी घर में करंट फैल गया। उस समय परिवार के लोग घर

.

पड़ोसियों ने परिवार को सूचना दी। कुछ ही देर में परिवार और पुलिस अफसर जादौन के घर पहुंच गए। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जादौन क्राइम ब्रांच से पहले एमजी रोड थाने में पदस्थ रह चुके हैं। परिवार में भतीजा विक्रांत सिंह जादौन लसूड़िया थाने में पदस्थ है। वहीं, चाचा सत्येंद्रसिंह जादौन फिलहाल एमजी रोड थाने में एएसआई हैं।

#इदर #म #करट #लगन #स #हड #कनसटबल #क #मत #घर #पर #दवल #क #सफई #करत #वकत #हई #घटनकरइम #बरच #म #पदसथ #थ #Indore #News
#इदर #म #करट #लगन #स #हड #कनसटबल #क #मत #घर #पर #दवल #क #सफई #करत #वकत #हई #घटनकरइम #बरच #म #पदसथ #थ #Indore #News

Source link