0

इंदौर में कांग्रेस की संगठन बैठक में जूते-चप्पल चले: निगम के नेता प्रतिपक्ष ने यूथ कांग्रेस के शहर प्रभारी के सीने पर लात मारी – Indore News

इंदौर शहर कांग्रेस की संगठन बैठक में नेताओं के दो गुटों के बीच जूते-चप्पल चल गए। गुरुवार को गांधी भवन में बैठक बुलाई गई। प्रभारियों के सामने ही इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और आईटी सेल यूथ कांग्रेस शहर प्रभारी दीपक सोनवाने में विवाद

.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, निगम में नेता प्रतिपक्ष चौकसे जब बैठक में भाषण दे रहे थे, तभी कांग्रेस कार्यकर्ता बसंत पाटिल बीच में बोल पड़े कि यह तो बीजेपी से मिले हुए हैं। हर महीने बंधा हुआ पैसा निगम से इन्हें मिलता है, यह क्या करेंगे। सोनवाने ने भी पाटिल की बात का समर्थन किया।

इसी बात पर चौकसे और उनके समर्थक नाराज हो गए। कहासुनी मारपीट में बदल गई। यह देख प्रभारी और शहरा अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा सभी दाएं-बाएं हो गए।

मेरा टिकट कटवाया, खुद रिकॉर्ड मतों से हारे घटना पर दीपक सोनवाने ने कहा, ‘इंदौर विधानसभा-2 की संगठन बैठक चल रही थी। मैंने तो कुछ बोला भी नहीं। उन्होंने (चिंटू चौकसे) मुझसे पुरानी खुन्नस निकाली है। इन्होंने मेरा टिकट कटवाया था। चिंटू ने मेरी पसली में जूता मारा और लात मारी है। विधानसभा में यह 1.07 लाख रिकॉर्ड मतों से हारे हैं, लेकिन इनके खिलाफ कुछ बोलो तो धमकियां मिलती हैं कि घर से उठवा लेंगे या जान से मरवा देंगे।’

चौकसे से बोले- यह परिवार का मामला चिंटू चौकसे का कहना है, ‘यह परिवार का मामला है, कुछ नहीं हुआ है। कांग्रेस में सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन आरोपों में तथ्य होना चाहिए। ऐसे ही कुछ नहीं बोला जाता है।’

#इदर #म #कगरस #क #सगठन #बठक #म #जतचपपल #चल #नगम #क #नत #परतपकष #न #यथ #कगरस #क #शहर #परभर #क #सन #पर #लत #मर #Indore #News
#इदर #म #कगरस #क #सगठन #बठक #म #जतचपपल #चल #नगम #क #नत #परतपकष #न #यथ #कगरस #क #शहर #परभर #क #सन #पर #लत #मर #Indore #News

Source link