इंदौर में देर रात लसूडिया मोरी में भीषण हादसा हाे गया। यहां पर एक कूलर गोदाम में आग लग गई। हादसे में अंदर सो रहा कर्मचारी जिंदा जल गया। पास में ही स्थित लोडिंग गाड़ी की वर्कशॉप और मोटर वाइंडिंग वर्कशॉप भी आग की चपेट में आ गई। करीब दो घंटे की मशक्कत क
.
फायर ब्रिगेड के मुताबिक घटना रात करीब 2 बजे की है। लसूडिया मोरी स्थित पांचाल कंपाउंड में अनिल निषाद का श्याम कूलर के नाम से गोदाम है। रात में यहां भीषण आग लग गई। आग से नजदीक ही बनी एक अन्य कृष्णा मोटर वाइंडिंग भी जल गई। वहीं एक लोडिंग गाड़ी की वर्कशॉप भी चपेट में आ गई।
अंदर सो रहा कर्मचारी जिंदा जला फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि अंदर राजू नाम का कर्मचारी सो रहा था। अचानक लगी आग और घने धुएं के चलते वह बाहर नहीं निकल पाया। पुलिस को उसका जला हुआ शव मिला है। राजू उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुरा का रहने वाला है। जो दो साल पहले यहां काम करने आया था।
शार्ट सर्किट से लगी आग फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग संभवत शॉर्ट सर्किट से लगी है। प्लास्टिक के कूलर और घास व अन्य मटेरियल होने के चलते आग तेजी से फैल गई। इसी के चलते कर्मचारी राजू भी बाहर नहीं निकल पाया। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में सुबह के पांच बज गए थे।
#इदर #म #कलर #गदम #म #आग #स #जद #जल #करमचर #उततर #परदश #क #रहन #वल #थ #मतक #द #अनय #दकन #भ #चपट #म #आई #Indore #News
#इदर #म #कलर #गदम #म #आग #स #जद #जल #करमचर #उततर #परदश #क #रहन #वल #थ #मतक #द #अनय #दकन #भ #चपट #म #आई #Indore #News
Source link