0

इंदौर में कैफे से युवती के साथ पकड़ाया युवक: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पहले बताया था राहुल सिंह नाम, बाद में निकला जाहिद – Indore News

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक जाहिद खान को पुलिस के सुपुर्द किया है।

इंदौर के एमआईजी इलाके में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को कैफे से पकड़ा है। आरोप है कि वह कैफे में युवती के साथ बैठकर अश्लील हरकत कर रहा था। उसने अपना नाम भी गलत बताया था। पुलिस अब मामले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।

.

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजावत को सूचना मिली थी कि मालवीय नगर स्थित एंगर स्ट्राइक कैफे पर एक युवक बैठा हुआ है। जब कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तो वहां पर एक लड़का मिला। वह लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। नाम पूछने पर खुद को राहुल सिंह बताया।

जब हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पीटा तो उसने अपना नाम जाहिद खान बताया। उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें लड़की के अश्लील वीडियो और फोटो मिले। जाहिद ने बताया कि वह 8 महीने से रिलेशन में है।

लड़की के साथ शादी करने वाला है। उसके मोबाइल में एक आधार कार्ड नकली मिला जो एडिट किया हुआ था। उसका उपयोग होटलों में रूम लेने के लिए करता था। वही लड़की का नाम हिंदू था। उसने इंस्टाग्राम आईडी भी राहुल सिंह के नाम बनाई थी। उसे एमआईजी पुलिस के सुपुर्द किया है।

#इदर #म #कफ #स #यवत #क #सथ #पकड़य #यवक #हद #जगरण #मच #क #करयकरतओ #कपहल #बतय #थ #रहल #सह #नम #बद #म #नकलजहद #Indore #News
#इदर #म #कफ #स #यवत #क #सथ #पकड़य #यवक #हद #जगरण #मच #क #करयकरतओ #कपहल #बतय #थ #रहल #सह #नम #बद #म #नकलजहद #Indore #News

Source link