कोरी/कोली समाज महापंचायत मध्यस्थता केन्द्र पर चार पारिवारिक मामलों पर विचार हुआ। इसमें कोरी/कोली समाज में मध्यस्थता का श्रृंगार यूं ही चलता रहे, सभी समाज बंधुओं, माता बहनों का ऐसा ही परस्पर प्यार पलता रहे, करवा चौथ का यह त्यौहार हमेशा यूं ही फलता फूल
.
उक्त विचारों के साथ कोरी/कोली समाज महापंचायत द्वारा समाज में व्याप्त पारिवारिक विवादों को लेकर मध्यस्थता बैठक बड़ी ग्वालटोली स्थित मध्यस्थता केन्द्र पर आयोजित हुई। इसमें समझौते के आधार पर चार मामलों की सुनवाई वरिष्ठ समाजसेवी नरोत्तम माहेश्वरी, एडवोकेट ऋचा सोमानी एवं मध्यस्थता केन्द्र समन्वयक दिलीप गर्ग महानगर के विशेष आतिथ्य एवं कोरी/कोली समाज महापंचायत के अध्यक्ष दिनेश वर्मा दानिश की अध्यक्षता में पंचायत की शुरुआत हुई। इसमें एक मामले में समझाइश के आधार पर समझौता कराया गया, वहीं तीन विवादित प्रकरणों में एक पक्ष के उपस्थित नहीं होने के कारण मोबाइल फोन से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि करवा चौथ का त्यौहार होने के कारण हम अगली पंचायत में उपस्थित होंगे। पंचौं ने तीनों विवादित प्रकरणों को अगली पंचायत में रखने का निर्माण लिया।
#इदर #म #करकल #समज #महपचयत #क #बठक #मधयसथत #कदर #पर #समझत #क #आधर #पर #चर #ममल #क #हई #सनवई #Indore #News
#इदर #म #करकल #समज #महपचयत #क #बठक #मधयसथत #कदर #पर #समझत #क #आधर #पर #चर #ममल #क #हई #सनवई #Indore #News
Source link