0

इंदौर में खुली जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा: मन, चंद्रकांत और तनिष्क सहित कई खिलाड़ियों ने फाइनल में बनाई जगह – Indore News

इंदौर में अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा आयोजित अम्बाराम प्रजापति स्मृति खुली जिला मिनी और सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

.

सरताज अकादमी के मन बडजत्या और ओलम्पस के चंद्रकांत विश्वकर्मा ने 13 वर्ष बालक एकल और युगल वर्ग में फाइनल में प्रवेश किया। इंदौर बैडमिंटन क्लब के तनिष्क राजपूत ने 15 वर्ष बालक एकल और युगल वर्ग में अपनी जगह पक्की की।

सिद्धांत धुर्वे और तनिष्क राजपूत अपने प्रशिक्षक अस्तित्व काले के साथ

बालिका वर्ग में अर्ना बतरा और रिद्धिमा सूद ने 15 वर्ष की श्रेणी में फाइनल में प्रवेश किया। 13 वर्ष बालिका एकल में गिरिजा जाधव और तिविशा जैन फाइनल में पहुंची हैं।

11 वर्ष की आयु वर्ग में अदवैत पाटीदार और हर्षवर्धन सिंह राजपूत बालक वर्ग में, जबकि पहल चढोकर और भव्या जैन बालिका वर्ग में फाइनल में पहुंचे। 15 वर्ष बालक एकल में सिद्धांत धुर्वे ने भी फाइनल में जगह बनाई। युगल मुकाबलों में तीर्थ गोयल और अशांक मिश्रा ने 13 वर्ष बालक वर्ग में, तथा आर्यन बल और अरहम जैन ने 15 वर्ष बालक वर्ग में फाइनल में प्रवेश किया।

13वर्ष बालक युगल के फाइनलिस्ट के साथ प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा

13वर्ष बालक युगल के फाइनलिस्ट के साथ प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा

अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में हो रही स्पर्धा में 13वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम के मन बडजत्या ने अद्वैत पाटीदार को 21-17,21-18 से हराया, चंद्रकांत विश्वकर्मा ने दूसरे क्रम के अयांश रघुवंशी को 45 मिनट के संघर्ष में 17-21,21-8,21-16 से हराकर उलटफेर किया।13वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में पहले क्रम के मन बडजत्या और चंद्रकांत विश्वकर्मा ने अरिन्जय कृष्ण बिंजु और हार्दिक राजानी को 21-5,21-4 से पराजित किया। सरताज अकादमी के तीर्थ गोयल और अशांक मिश्रा ने दूसरे क्रम के अदवैत पाटीदार और प्रनम्य तारे को 21-14,21-23,21-14 से हराकर उलटफेर किया। 15 वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में सिद्धांत धुर्वे ने मन बडजत्या को 21-8, 21-14 से और पहले क्रम के तनिष्क राजपूत ने आर्यन बल को 19-21, 21-18, 21-15 से हराया।

अर्ना बतरा

अर्ना बतरा

15वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में तनिष्क राजपूत और अयांश रघुवंशी ने अंशज अलोने और दर्श निहालचंदानी को 21-10,21-17 से एवं आर्यन बल और अरहम जैन ने भव्य चढोकर और शौर्य प्रताप सिंह को 21-19,19-21,21-15 से पराजित किया।15वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में रिद्धिमा सूद ने दूसरे क्रम की गिरिजा जाधव को 14-21, 21-10, 21-10 से हराकर उलटफेर किया। पहले क्रम की अर्ना बतरा ने ओमिशा मेहता को 21-10,21-9 से हराया,13 वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम की गिरिजा जाधव ने ध्यांशी गुरसहानी को 21-16,21-14 से और तिविशा जैन ने दूसरे क्रम की ओमिशा मेहता को 21-6,21-8 से पराजित किया। 11वर्ष बालक एकल फाइनल में पहले क्रम के अद्वैत पाटीदार ने स्वस्तिक करवाडे को 21-12 ,21-7 से और दूसरे क्रम के हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने अरिन्जय कृष्ण बिंजु को 21-16,21-15 से हराया, 11वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में पहले क्रम की पहल चढोकर ने वाणी जैन को 21-15, 21-16 से और दूसरे क्रम की भव्या जैन ने आरिसा जायसवाल को 17-21,21-9,21-14 से पराजित किया, स्पर्धा में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों के साथ ही सेमीफाइनल में पराजित खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

सेल्फी में स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा और स्पर्धा सचिव हर्ष सरग

सेल्फी में स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा और स्पर्धा सचिव हर्ष सरग

सेल्फी पाइंट रहा आकर्षण का केंद्र

स्पर्धा में सेल्फी पाइंट भी आकर्षक का केंद्र हैं, जो आयोजकों ने स्पर्धा स्थल पर ही बनाया है। मुकाबले तीन कोर्टस पर योनेक्स फेदर शटलकाक्स ए एस -2 से हो रहे हैं।

दर्शक दीर्घा

दर्शक दीर्घा

रिद्धिमा सूद उलटफेर कर फाइनल में

रिद्धिमा सूद उलटफेर कर फाइनल में

तिविशा जैन 13वर्ष बालिका फाइनल में

तिविशा जैन 13वर्ष बालिका फाइनल में

#इदर #म #खल #जल #रकग #बडमटन #सपरध #मन #चदरकत #और #तनषक #सहत #कई #खलडय #न #फइनल #म #बनई #जगह #Indore #News
#इदर #म #खल #जल #रकग #बडमटन #सपरध #मन #चदरकत #और #तनषक #सहत #कई #खलडय #न #फइनल #म #बनई #जगह #Indore #News

Source link