1.5 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ब्रिज।
इंदौर में अटल उद्यान से मोती तबेला चौराहे तक पैदल जाने के लिए 38 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक गोलू शुक्ला ने इसका लोकार्पण किया। इसके साथ ही 2.5 करोड़ के अन्य विकास कार्यो का भी लो
.
इस मौके पर महापौर ने कहा, “शहर के मध्य क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों का शत प्रतिशत काम लगभग पूरा होने वाला है।”
महापौर भार्गव समेत अन्य जनप्रतिनिधि लोकार्पण में शामिल हुए।
गुजरात के रिवर फ्रंट पर बने ब्रिज जैसा डिजाइन
महापौर ने बताया कि पानी की पाइप लाइन, सड़कों का निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम पूरे हो चुके हैं। ड्रेनेज लाइन का काम भी अगले 40-45 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस ब्रिज को गुजरात के रिवर फ्रंट पर बने ब्रिज की तर्ज पर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विकास केवल यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। आगामी समय में क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें दी जाएंगी।
38 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा है पुल।
1.5 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ब्रिज
पार्षद रूपाली पेंढारकर ने बताया कि पैदल पुल 1.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। 38 मीटर लंबाई और 5 मीटर चौड़ाई वाले इस पुल का निर्माण जूनी इंदौर और पागनीश पागा क्षेत्र के रहवासियों और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस पुल के माध्यम से गार्डन तक पहुंचना अब और भी आसान हो गया है।
#इदर #म #गजरत #क #एक #बरज #क #तरज #बन #पल #अटल #उदयन #स #मत #तबल #चरह #तक #पदल #ज #सकग #मटर #चड #ह #बरज #Indore #News
#इदर #म #गजरत #क #एक #बरज #क #तरज #बन #पल #अटल #उदयन #स #मत #तबल #चरह #तक #पदल #ज #सकग #मटर #चड #ह #बरज #Indore #News
Source link