0

इंदौर में गोवर्धन पूजा का विशेष उत्सव: हाईवे क्षेत्र पालदा के अग्रवाल परिवार का शनिवार को आयोजन, पुंगनूर-कपिला गाय के दर्शन भी होंगे, गोबर एवं फूलों से तैयार हुई झांकी – Indore News

अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा से जुड़े सभी 550 से अधिक अग्रवाल बंधु 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा का विशेष उत्सव मनाएंगे। इसके लिए न्यू आरटीओ रोड पालदा स्थित वरूण विक्ट्री परिसर में पहली बार गोवर्धन पर्वत की सुसज्जित झांकी और भगवान श्रीनाथ की आदमकद प्र

.

पिछले दो दिनों से यहां बाल ग्वालों का समूह पप्पू गवली एवं सतीश गोयल के मार्गदर्शन में गोबर लाने, झांकी निर्माण एवं पुष्प श्रृंगार में जुटा रहा। यह झांकी बन कर तैयार हो चुकी है और सैकड़ों परिवार महोत्सव के पूर्व ही झांकी देखने आ रहे हैं। शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक यहां गोवर्धन पूजा का अनूठा उत्सव मनाया जाएगा। यही नहीं इसी दौरान देश में सबसे छोटे कद की कपिला – पुंगनूर गाय के दर्शन भी होंगे और 56 भोग भी सजाया जाएगा।

फूलों से बनाई गोवर्धन की झांकी।

हाइवे क्षेत्र पालदा के प्रमुख संरक्षक अरविंद बागड़ी ने बताया कि हाईवे क्षेत्र के अधिकांश अग्रवाल परिवार शहर से लगे बाहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं औऱ दीपावली सहित सभी त्यौहारों को एक साथ मनाने के उद्देश्य से सारी तैयारियां की गई हैं। पिछले करीब 6 माह से संगठन से जुड़े समाजबंधु एक साथ सभी त्यौहार मनाते आ रहे हैं। अब गोवर्धन पूजा का परंपरागत त्यौहार भी पूरे उत्साह के साथ सभी बंधु मिलकर 2 नवम्बर को मनाएंगे।

वरुण विक्ट्री परिसर में गोवर्धन पर्वत, भगवान श्रीनाथजी एवं प्रकृति से जुड़े अन्य देवी-देवताओं की आकृतियां बनाने के लिए पिछले 2 दिनों से 12 कार्यकर्ता जुटे हुए थे, जिन्होंने संभवतः शहर मे पहली बार गाय के शुद्ध गोबर से इतनी आकर्षक झांकी सजाई है कि आस पास के अनेक परिवार आज शाम से ही यहां गोबर एवं पुष्प श्रृंगार देखने आ रहे है। कार्यक्रम प्रभारी शीतल तोड़ीवाला, अनु बागड़ी, ज्योति अग्रवाल, शशि ऐरन, मनीष अग्रवाल मन्नू, विकास मित्तल, अभिषेक मित्तल छावनी, दिलीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल ने भी गोवर्धन पर्वत की झांकी निर्माण मे पिछले 2 दिनों से लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। वरुण विक्ट्री संस्कृतिक मंडल भी शनिवार को 56भोग में विशेष सहयोगी रहेगा। क्षेत्र के समाज बंधुओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने –अपने घरों से 500 ग्राम तक भोग सामग्री अपने नाम, नम्बर एवम् पते सहित लिखकर यहां लेकर आएं।शनिवार को मनाए जाने वाले उत्सव का न्यौता घर घर दिया गया है। अनेक कार्यकर्ता हाइवे क्षेत्र के परिवारो से संपर्क बनाने में जुटे हुए है। बागड़ी ने बताया कि यह उत्सव केवल हाइवे क्षेत्र के समाज बंधुओं का ही नहीं बल्कि पूरे शहर के समाज बंधुओं का उत्सव है। शहर के सभी अग्रवाल संगठनों से जुड़े समाज बंधु एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस उत्सव में भागीदार बनेंगे।

#इदर #म #गवरधन #पज #क #वशष #उतसव #हईव #कषतर #पलद #क #अगरवल #परवर #क #शनवर #क #आयजन #पगनरकपल #गय #क #दरशन #भ #हग #गबर #एव #फल #स #तयर #हई #झक #Indore #News
#इदर #म #गवरधन #पज #क #वशष #उतसव #हईव #कषतर #पलद #क #अगरवल #परवर #क #शनवर #क #आयजन #पगनरकपल #गय #क #दरशन #भ #हग #गबर #एव #फल #स #तयर #हई #झक #Indore #News

Source link