0

इंदौर में घरों से लाखों रुपये के गहने चुराने के बाद महाकुंभ में डुबकी लगाने चला गया, लौटते ही पुलिस ने दबोचा

इंदौर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में घरों से लाखों रुपये के गहने चोरी किए थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन का उपयोग करके आरोपितों को पकड़ लिया और उनके पास से तीन लाख 95 हजार रुपये के आभूषण बरामद किए। एक आरोपित चोरी के बाद महाकुंभ में चला गया था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 22 Feb 2025 08:35:59 AM (IST)

Updated Date: Sat, 22 Feb 2025 08:40:44 AM (IST)

HighLights

  1. इंदौर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए मोबाइल लोकेशन का उपयोग किया।
  2. पुलिस ने इन चोरों से 3 लाख 95 हजार रुपये के गहने भी बरामद किए गए हैं।
  3. एक चोर की कई युवतियों से दोस्ती है, जिन पर चोरी के रुपये खर्च करता था।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित चोरी करने के बाद गंगा में डुबकी लगाने प्रयागराज चला गया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकालकर आरोपितों को पकड़ लिया। चोरों से तीन लाख 95 हजार रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक सूर्यदेव नगर, आस्था पैलेस और न्यू द्वारकापुरी में चोरी हुई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों को ढूंढ रही थी। पुलिस ने आरोपित अजय की शिनाख्त कर घर पर दबिश दी तो स्वजन ने बताया कि वह प्रयागराज चला गया।

पुलिस ने लौटते ही उसे पकड़ लिया

गुरुवार को पुलिस ने उसे इंदौर लौटते ही पकड़ लिया। आरोपित अजय शुक्ला निवासी डागर नगर ने बाणगंगा के संतोष कोरी के साथ चोरी करना कबूला। उसने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए आभूषण बेच दिए थे। संतोष नशा करता है। युवतियों से उसकी दोस्ती है। उन पर रुपये खर्च करता है। दोनों के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

naidunia_image

इधर… डॉक्टर से घर से लाखों के आभूषण चोरी, नौकरों से पूछताछ

तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर के घर से सोने के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस नौकरों से पूछताछ कर रही है। कुछ नौकर तो काम छोड़कर जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक अहिल्या माता कॉलोनी निवासी डॉ. विजय शाह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले साल दो सितंबर को लाकर में सोने के आभूषण और रुपये रखे थे। गुरुवार को लाकर खोलने पर आभूषण कम निकले। टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक डॉ. शाह ने राजू कीर नामक युवक को घरेलू काम के लिए रखा था।

naidunia_image

उसे निजी एजेंसी के माध्यम से बुलाया था। उसने सितंबर से फरवरी तक काम किया है। इसके अलावा रोहित, प्रवीणा, सुभाष और मुकेश को भी काम पर रखा था। पुलिस ने शक के आधार पर राजू को हिरासत में ले लिया है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-crime-news-thief-stolen-jewellery-and-money-then-gone-to-mahakumbh-police-arrest-after-returning-8380569
#इदर #म #घर #स #लख #रपय #क #गहन #चरन #क #बद #महकभ #म #डबक #लगन #चल #गय #लटत #ह #पलस #न #दबच
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-crime-news-thief-stolen-jewellery-and-money-then-gone-to-mahakumbh-police-arrest-after-returning-8380569