0

इंदौर में चुराई घड़ी के साथ वॉट्सएप पर डाला स्टेटस फोटो, तो पकड़ में आ गई नौकरानी

इंदौर में एक आर्किटेक्ट के घर से लाखों रुपये की चोरी हुई। चोरी का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि घर की नौकरानी ने ही चोरी की थी। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 03 Feb 2025 02:42:16 PM (IST)

Updated Date: Mon, 03 Feb 2025 02:53:30 PM (IST)

घर में काम करने के दौरान नौकरानी सामान चुरा लिया करती थी। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. पुलिस ने कई दिनों तक नौकरानी के ऊपर नजर रखी थी।
  2. नौकरानी के घर से 14 लाख रुपये का सामान बरामद किया।
  3. नौकरानी ने गहने चुराकर अपनी मां माधुरी को दे दिए थे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर में आर्किटेक्ट अजय शुक्ला के घर हुई लाखों रुपये की चोरी में नौकरानी का हाथ निकला। तिलक नगर पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। 14 लाख रुपये कीमती सोना और घड़ियां जब्त की गई हैं। सुराग वॉट्सएप स्टेटस से लगा। नौकरानी ने चुराई घड़ी के साथ खींचा फोटो स्टेटस पर लगा लिया था।

टीआई मनीष लोधा के मुताबिक ब्रजेश्वरी निवासी अजय शुक्ला ने 29 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आभूषण चुराने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शुक्ला ने बताया कि वे पेशे से आर्किटेक्ट हैं। उनके पिता दिनेश शुक्ला का निधन हो गया था।

पुलिस ने कई दिनों तक उस पर नजर रखी

naidunia_image

इसी बीच अलमारियों में रखे सोने के आभूषण (बैंगल, पेंडल, चेन, टाप्स) और महंगी घड़ियां चोरी हो गईं। स्वजन ने बताया कि घर में एक किशोरी साफ-सफाई का काम करती है। पुलिस ने कई दिनों तक उस पर नजर रखी।

पुलिस ने उसका वॉट्सएप स्टेटस देखा, जिसमें शुक्ला के घर से चुराई घड़ी के साथ फोटो था। किशोरी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। किशोरी टूट गई और मां माधुरी को आभूषण देना कबूला।

माधुरी के घर की तलाशी लेने पर चेन, मंगलसूत्र, टाप्स, पैंडल मिल गए। उसने पूछताछ में बताया कि शुक्ला के घर से चुराई चूड़ियां प्रेमी चंदासिंह के पास रखी है। रविवार को नंदानगर स्थित चंदा के घर दबिश देकर चूड़ियां भी जब्त कर लीं।

naidunia_image

इमारत में चोरी करने घुसे केयर टेकर को रहवासियों ने पकड़ा

हीरानगर थाना अंतर्गत रायल बंगलो में रहवासियों ने नीरज नामक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा। वह चोरी करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। सुखलिया स्थित टाउनशिप में बड़े बंगले बने हैं।

नीरज देर रात जयंत कोचर के घर में कूद गया था। आवाज सुनकर स्वजन उठे और नीरज को पकड़ लिया। रात में ही रहवासियों को एकत्र किया गया। उसने बताया कि टाउनशिप में रहने वाले डाक्टर के घर में केयर टेकर के रूप में काम करता है।

Source link
#इदर #म #चरई #घड #क #सथ #वटसएप #पर #डल #सटटस #फट #त #पकड #म #आ #गई #नकरन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-when-maid-posted-a-status-on-whatsapp-with-stolen-watch-she-got-caught-8378961