इंदौर में मंगलवार को छेड़छाड़ के 2 मामले सामने आए हैं।
इंदौर में मंगलवार को छेड़छाड़ के दो मामले सामने आए हैं। पहला केस भंवरकुआ क्षेत्र का है। यहां एक रेपिडो ड्राइवर के खिलाफ छात्रा ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है।
.
छात्रा का कहना है कि आरोपी उसका पीछा करता है। एक दिन पहले वह होस्टल तक आ गया। उसने मामले में होस्टल के मालिक और वार्डन काे जानकारी दी। इसके बाद केस दर्ज कराया।
पुलिस के मुताबिक बीए की पढ़ाई करने वाली छात्रा की शिकायत पर एक मोबाइल नंबर के धारक पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी रेपिडो ड्राइवर है। छात्रा ने बताया कि उसने 2 जनवरी को रेलवे स्टेशन से खजराना जाने के लिए रेपिडो बुक की थी। जिसमें लोकेशन पर छोड़ने के बाद से रेपिडो ड्राइवर उसका पीछा करने लगा।
उक्त नंबर से कॉल कर परेशान कर रहा है। बात करने को लेकर दबाव बना रहा है। 5 जनवरी को वह कॉलेज से होस्टल की तरफ आ रह थी तो रेपिडो ड्राइवर पीछा करते हुए आ गया। काफी देर तक होस्टल के बाहर खड़ा रहा। उसने परेशान होकर होस्टल के ऑनर को वार्डन को जानकारी दी।
इधर, अकाउंटेंट के साथ सहकर्मी ने की छेड़छाड़
दूसरा मामला द्वारकापुरी थाने में दर्ज कराया गया है। यहां 25 साल की युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। युवती निजी कंपनी में अकाउंटेंट है। उसने बताया कि सुरेंद्र नरवरे पहले एक ऑफिस में साथ में काम करता था। इस दौरान दोस्ती हो गई। बाद में वह दूसरी कंपनी में जॉब करने लगी। बीते 6 माह से सुरेंद्र लगातार पीछा कर रहा है।
उसे समझाया लेकिन नहीं माना। 31 दिसंबर की रात सुरेंद्र घर आ गया। मेरा हाथ पकड़कर धमकी दी कि शादी नहीं करेगी तो जान से खत्म कर देगा। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो अपशब्द कहते हुए वह मेरा मोबाइल भी ले गया।
इसके बाद सोमवार को वह ऑफिस आ गया। उसने गार्ड को मोबाइल दिया काफी देर तक ऑफिस के बाहर खडे़ रहा। मिलने की जिद करते रहा। इसकी जानकारी जब परिवार को दी तो उनके साथ आकर थाने में केस दर्ज कराया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Frapido-driver-was-harassing-me-134252698.html
#इदर #म #छतर #न #बक #क #रपडपछ #करन #लग #डरइवर #अकउटट #क #भ #सहकरम #न #धमकय #कहशद #नह #क #त #जन #स #खतम #कर #दग #Indore #News