0

इंदौर में जैन समाज का आयोजन: छत्रपति नगर जिनालय में आदिनाथ जन्म कल्याणक पर निकली रजत पालकी यात्रा – Indore News

इंदौर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छत्रपति नगर स्थित दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए।

.

जिनालय में विराजित आदिनाथ की प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक किया गया। विश्व शांति की कामना के साथ शांति मंत्रों का उच्चारण किया गया। स्वर्ण एवं रजत कलशों से महामस्तकाभिषेक का सौभाग्य अरविंद अखिलेश सोधिया, सतीश सजल डबडेरा परिवार और नरेंद्र, राकेश, राजेंद्र एवं राजेश नायक परिवार को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर आदिनाथ की प्रतिमा को रजत पालकी में विराजमान कर भव्य यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों के साथ निकली यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पालकी यात्रा छत्रपति नगर, गौरव नगर महावीर बाग और अग्रसेन नगर का भ्रमण करते हुए जिनालय वापस पहुंची।

कार्यक्रम में जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, कैलाश जैन, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, विपुल बांझल, राजेश जैन दद्दू, डॉ. वीसी जैन, कमल पवन, दिलीप जैन, निलेश जैन, शैलेंद्र सोनी सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fsilver-palki-yatra-organized-on-the-occasion-of-adinatha-birth-anniversary-at-chhatrapati-nagar-jain-temple-134694920.html
#इदर #म #जन #समज #क #आयजन #छतरपत #नगर #जनलय #म #आदनथ #जनम #कलयणक #पर #नकल #रजत #पलक #यतर #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/silver-palki-yatra-organized-on-the-occasion-of-adinatha-birth-anniversary-at-chhatrapati-nagar-jain-temple-134694920.html