इंदौर में डबल डेकर बस चलाने की कवायद तेज हो गई है। एआईसीटीएसएल ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, जो 21 जनवरी को खोले जाएंगे। इसके बाद ऑपरेटर को एक माह के भीतर बस का संचालन शुरू करना होगा।
.
एआईसीटीएसएल ने बीते अक्टूबर में डबल डेकर बस का सफल ट्रायल करने के बाद चार बसों से शुरुआत करने की योजना बनाई है। इनमें तीन बंद बसें (पैक बस) और एक खुली छत (ओपन डेक) वाली बस शामिल होगी।
ओपन डेक बस का उपयोग शहर के पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए किया जाएगा। बीते दिनों हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमति दी गई थी। हालांकि, बसों की कीमत अधिक होने के कारण कम ऑपरेटरों के रुचि दिखाने की आशंका है।
ये बसें इलेक्टिक होगी,जो एक बार चार्ज होने पर 250 किमी तक चलेगी।
जानकार बोले- टेंडर में रुचि नहीं लेंगे ऑपरेटर
जानकारों का कहना है कि डबल डेकर बसों का संचालन मुश्किल हो सकता है। जब एआईसीटीएसएल के मुखिया संदीप सोनी थे, तब से ही डबल डेकर (हॉप ऑन हॉप ऑफ) बस चलाने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन अब तक यह योजना सफल नहीं हो पाई।
इस बार जारी किए गए टेंडरों को देखकर भी ऐसा लग रहा है कि ऑपरेटर रुचि नहीं लेंगे। सूत्रों के अनुसार, यह टेंडर नो-कॉस्ट मॉडल पर आधारित है। यानी बसों को लाने और चलाने का सारा खर्च ऑपरेटर को उठाना होगा। विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि एक बस की कीमत 2 करोड़ से अधिक है। ऐसे में कोई भी ऑपरेटर इन बसों को लाने के लिए तैयार होना मुश्किल है।
2016 से बन रही योजना, लेकिन कभी सफल नहीं हुई
इंदौर में मुंबई की तरह डबल डेकर बसें चलाने की योजना 2016 से बनाई जा रही है। तत्कालीन एआईसीटीएसएल सीईओ संदीप सोनी ने इसके लिए ऑपरेटरों और बस निर्माता कंपनियों से संपर्क किया था। लेकिन इंदौर की ज्यादातर सड़कों पर इन बसों का संचालन संभव न होना और लागत अधिक होना इस योजना की विफलता के बड़ा कारण हैं। अब इन बसों का इलेक्ट्रिक होना भी एक नई चुनौती बन गया है।
एक माह तक हुआ बसों का ट्रायल
एआईसीटीएसएल ने 20 अक्टूबर से मुंबई की एक कंपनी से डबल डेकर बस मंगवाकर एक माह तक ट्रायल किया था। इस दौरान कुछ मार्गों पर बसों का संचालन सफल रहा, लेकिन कई मार्गों पर यह संभव नहीं हो पाया। बस निर्माता कंपनी ने अपने प्रचार और सर्वे के लिए यह बसें भेजी थीं, लेकिन नगर निगम ने इसका श्रेय खुद ले लिया।
जारी टेंडर में यह
एआईसीटीएसएल द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, शहर में तीन बंद और एक ओपन डेक डबल डेकर बस चलाई जाएंगी। ओपन डेक बस का उपयोग शहर के पर्यटन स्थलों की सैर के लिए किया जाएगा।
इन रूट्स पर बस चलने की संभावना
- कुमेड़ी आईएसवीटी से फीनिक्स मॉल: सुखलिया, सयाजी, विजय नगर, स्टार चौराहा, बेस्ट प्राइज, डीपीएस, गोल्डन लीव्स, रेजेंटा होटल, आईडीटीएल टोल प्लाजा।
- एयरपोर्ट से स्कीम-140: कालानी नगर, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला, महू नाका, कलेक्टर कार्यालय, सपना-संगीता, जू, शिवाजी वाटिका, पिपलिहाना चौराहा, बिचौली बायपास।
- राजीव गांधी चौराहे से वेस्ट प्राइज: आईटी पार्क चौराहा, मूसाखेड़ी, पिपलिहाना, स्कीम-140, बिचौली बायपास, बेस्ट प्राइज।
- इंदौर दर्शन: खजराना मंदिर, बड़ा गणपति, बिजासन, हींकारगिरि, गोमटगिरि।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fpreparations-begin-for-running-double-decker-buses-in-indore-134208529.html
#इदर #म #डबल #डकर #बस #चलन #क #तयर #शर #AICTSL #न #टडर #कए #जर #स #चल #रह #डबल #डकर #बस #चलन #क #कवयद #Indore #News