इंदौर में अब सरकारी बिल्डिंग या संसाधन पर निजी पोस्टर-पैम्प्लेट चिपकाना भारी पड़ने वाला है। बुधवार को बिजली की डीपी पर किचन सेंटर का पोस्टर-पेम्प्लेट चिपकाने पर उसके मालिक को स्पॉट फाइन भरना पड़ा। मामला सुदामा नगर का है। इलाके में संचालित किचन सेंटर और
.
बुधवार को जैसे ही निरीक्षण पर निकली निगम की टीम ने दोनों के मालिक के खिलाफ तीन हजार रुपए का स्पॉट फाइन चार्ज कर दिया। नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि डीपी पर किचन के जो पते लिखे थे वहां सीएसआई आशीष कापसे पहुंचे और स्पॉट फाइन की रसीद थमा दी। कापसे ने कहा कि आस्था पैलेस कालोनी प्रशांत सोनी ने मकान बिकाऊ और ग्रहणी किचन टिफिन सेंटर द्वारा किचन के प्रचार संबंधी पेम्प्लेट चिपका दिए थे।
कचरा गाड़ी खाली होने पर भी कचरा देख भड़के निगमायुक्त
निगमायुक्त शिवम वर्मा बुधवार को झोन-17 के विभिन्न क्षेत्रों सहित नरवल स्थित जीटीएस (गारबेज ट्रांसफर स्टेशन) स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के जीटीएस में खाली होने के पश्चात भी वाहन में कचरा होने पर जीटीएस प्रभारी पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी, जीटीएस प्रभारी, वर्कशॉप प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।
निगमायुक्त वर्मा ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन की नियमित सफाई करने और रंग-रोगन करने के निर्देश दिए।
#इदर #म #डप #पर #चपकय #पसटर #त #लगग #सपट #फइन #टफन #सचलक #पर #लगय #जरमन #कचर #गड़ #म #कचर #दख #भड़क #नगमयकत #Indore #News
#इदर #म #डप #पर #चपकय #पसटर #त #लगग #सपट #फइन #टफन #सचलक #पर #लगय #जरमन #कचर #गड़ #म #कचर #दख #भड़क #नगमयकत #Indore #News
Source link