0

इंदौर में डेंगू के फिर 11 नए केस: एमजीएम गर्ल्स होस्टल, गौरी नगर, जावरा कम्पाउण्ड में मिले नए मरीज, प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग – Indore News

इंदौर में मंगलवार को डेंगू के फिर 11 नए मरीज मिले हैं। इनके साथ, अब तक 514 मरीज पाए गए हैं। अभी जो नए मरीज मिले हैं, वे एमजीएम बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, गौरी नगर, जावरा कंपाउंड, रोबोट चौराहा, बॉयज हॉस्टल मूसाखेड़ी, पेडमी, सुखलिया आदि क्षेत्रों के हैं।

.

मलेरिया विभाग और नगर निगम की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया जा रहा है। इससे पहले, सोमवार को भी 12 नए मरीज मिले थे। इस साल लगातार बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या से चिंता बढ़ती जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने लोगों से अपील की है कि वे घर के परिसर और आसपास पानी इकट्ठा न होने दें, गमलों की सफाई रखें, छतों पर अनावश्यक सामान न रखें, और पानी की टंकी का ढक्कन बंद रखें।

#इदर #म #डग #क #फर #नए #कस #एमजएम #गरलस #हसटल #गर #नगर #जवर #कमपउणड #म #मल #नए #मरज #परभवत #कषतर #म #फगग #Indore #News
#इदर #म #डग #क #फर #नए #कस #एमजएम #गरलस #हसटल #गर #नगर #जवर #कमपउणड #म #मल #नए #मरज #परभवत #कषतर #म #फगग #Indore #News

Source link