इंदौर में बिल्डर को नशीली गोलियां खिलाकर डेढ करोड़ रुपये के सोने और कैश की चोरी करने वाले नेपाली नौकर(Nepali Servant) की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को चमका देने के लिए वो कार शहर में इधर-उधर घुमाता रहा, फिर तेजाजी नगर थाने के सामने से ही कार निकालकर भाग गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 19 Dec 2024 06:45:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Dec 2024 06:45:49 AM (IST)
HighLights
- पुलिस को तीन संदिग्ध मोबाइल नंबर हरियाणा में एक्टिव मिले।
- नौकर को भारत लाने वाली पूजा बिष्ट से संपर्क करने की कोशिश।
- इंदौर पुलिस नौकर दीपेश थापा की पत्नी से भी मांग रही है मदद।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बिल्डर मोहम्मद अनीस के घर में डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी करने वाला नेपाली नौकर शातिर निकला।पुलिस को चकमा देने के लिए कार इधर-उधर घुमाई और आखिर में तेजाजी नगर थाने के सामने से शहर से बाहर हो गया। पुलिस दिल्ली और हरियाणा में छानबीन कर रही है।
सिल्वर स्प्रिंग(जल एन्क्लेव)निवासी मोहम्मद अनीस के घर से नेपाली नौकर दीपेश थापा साथी की मदद से 1 करोड़ का सोना, 30 लाख कैश और लाखों रुपये कीमती घड़ियां, चश्में, बैग, जूते लेकर भागा था। दीपेश और उसके साथी ने बिल्डर की जीप तीन इमली पर छोड़ दी और कार लेकर खड़े साथी के साथ फरार हो गया।
इस तरह शहर से बाहर गया
डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा के मुताबिक आरोपित कार से आईटी पार्क, चोइथराम सब्जी मंडी चौराहा, माणिकबाग चौराहा, पलसिकर कॉलोनी से महूनाका की तरफ आया। आरोपितों ने इसके बाद कार मोड़ ली और तेजाजी नगर थाने के सामने होते हुए शहर से बाहर हो गए।
एक टीम हरियाणा भेजी है
पुलिस ने तीन नंबरों की जानकारी जुटाई तो हरियाणा में सक्रिय मिले। डीसीपी के मुताबिक एक टीम हरियाणा भेजी है, जो दिल्ली और बहादुरगढ़ में छानबीन कर रही है। पुलिस पूजा बिस्ट से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
दीपेश की पत्नी से मदद मांगी
मूलत: नेपाल निवासी पूजा के माध्यम से ही दीपेश भारत आया था। पुलिस ने दीपेश की पत्नी से भी मदद मांगी है। डीसीपी के मुताबिक आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए दिल्ली के फोन का उपयोग किया है। रेलवे स्टेशन से टैक्सी लेकर दीपेश का साथी सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में आया था।
आने और जाने के रास्ते देख लिए थे
पुलिस ने जब घटना के पहले के फुटेज निकाले तो कुछ संदेही कॉलोनी के आसपास दिखाई दिए। इससे शक है आरोपितों ने रैकी कर ली थी। आने और जाने के सभी रास्ते देख लिए थे। बदमाश गूगल के माध्यम से रास्ता देख कर भागे हैं।
Source link
#इदर #म #डढ #करड #क #चर #पलस #क #चकम #दन #कर #घमई #फर #थन #क #समन #स #ह #भग #नपल #नकर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-nepali-servant-nepali-nauker-drove-car-to-dodge-police-and-then-ran-away-in-front-of-police-station-8372958