0

इंदौर में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च: डॉ. सुनील साहू को दी श्रद्धांजलि, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग – Indore News

इंदौर में आइडियल क्योर एसोसिएशन समिति के अध्यक्ष डॉ.बलराम गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। गुरुवार देर शाम रीगल चौराहे पर आयोजित कैंडल मार्च में स्व. डॉ. सुनील साहू को श्रद्धांजलि दी गई।

.

कैंडल मार्च गांधी प्रतिमा पर समाप्त वहां स्व. डॉ. साहू को श्रद्धांजलि दी गई। डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया कि मामले की जांच करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं।

गौरतलब है 27 दिसम्बर की शाम डॉ. सुनील साहू की उनके क्लिनिक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fdoctors-took-out-a-candle-march-in-indore-134225995.html
#इदर #म #डकटर #न #नकल #कडल #मरच #ड #सनल #सह #क #द #शरदधजल #आरपय #क #जलद #गरफतर #क #मग #Indore #News