0

इंदौर में डॉक्टर की हत्या में बड़ा खुलासा, पत्नी आशिक को बता रही थी पति की लोकेशन

इंदौर पुलिस ने डॉक्टर सुनील साहू की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनाली और षडयंत्र में शामिल तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सोनाली का आशिक वकील संतोष शर्मा और एक शूटर हुल्ला अब भी फरार हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 06 Jan 2025 09:36:54 AM (IST)

Updated Date: Mon, 06 Jan 2025 09:53:26 AM (IST)

आरोपित वकील संतोष शर्मा और डॉक्टर सुनील साहू जिसकी हत्या कर दी गई।

HighLights

  1. वकील को लोकेशन बताने के लिए बार-बार काल लगा रही 
थी डॉक्टर की पत्नी।
  2. अवैध संबंधों का विरोध करने 
पर वकील के साथ मिलकर 
रास्ते से हटाया।
  3. एक शूटर हुल्ला उर्फ हुल्लन और मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा फरार।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Doctor Murder)। होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनाली सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक शूटर हुल्ला उर्फ हुल्लन और मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा फरार है।

पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर प्रकाश यादव और वकील मनोज सुमन को भी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों साजिश और हत्यारों का प्रबंध करने शामिल थे। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा 27 दिसंबर को 29 वर्षीय डॉ. साहू की कुंदन नगर स्थित क्लिनिक (जीवनधारा) में मरीज बनकर आए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अलीगढ़ से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने रविवार को डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली, उज्जैन के वकील मनोज सुमन, वेटरनरी डॉक्टर प्रकाश यादव निवासी देवकी नगर (अलीगढ़), संग्रामसिंह ठाकुर निवासी देवकीनगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित वकील संतोष शर्मा उज्जैन व शूटर हुल्लन उर्फ हुल्ला यादव अलीगढ़ फरार है। डीसीपी के मुताबिक डॉ. साहू की पत्नी सोनाली पीएंडपी इन्फोटेक में काम करती है। संतोष एडवाइजरी फर्म चलाता था। संतोष व सोनाली के अवैध संबंध थे।

naidunia_image

डॉ. सुनील विरोध करता था। सोनाली ने रोते हुए संतोष से कहा कि पति परेशान करता है। संतोष ने दोस्त मनोज सुमन से चर्चा की व हत्या की साजिश की। अलीगढ़ में रहने वाली डॉ. प्रकाश यादव से शूटर की व्यवस्था करवाई। आरोपितों को एक लाख 40 हजार रुपये में सुपारी देकर डॉ.सुनील की हत्या करवा दी।

पुलिस से बचने के लिए इंटरनेट कॉल लगाते थे आरोपित

संतोष और सोनाली विदुरनगर स्थित रूम पर मिलते थे। उसने शूटर संग्राम और हुल्ला को दो दिन तक रूम पर रखा और क्लिनिक की रैकी करवाई। आरोपित बचने के लिए फोन का उपयोग बंद कर कर इंटरनेट कॉल लगाते थे। संतोष ने फोन घर(उज्जैन) में छोड़ दिया था।

naidunia_image

हत्या के पहले सोनाली बार बार डॉ. साहू को कॉल कर लोकेशन ले रही थी। हुल्लन संग्राम ने चाय की दुकान पर बैठे शिवा तिवारी(राहगीर) से फोन लेकर डॉक्टर सुनील से अपाइंमेंट लिया और साढ़े नौ बजे क्लीनिक पर आ गए। संतोष के इशारा करन पर आरोपितों ने क्लीनिक में घुस कर डॉ. सुनील के सीने में गोली मार दी। पुलिस संतोष के पीछे लगी है। वह कोर्ट पेश होने की फिराक में है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-doctor-murder-big-revelation-in-murder-of-a-doctor-in-indore-wife-was-telling-her-lover-his-location-8375115
#इदर #म #डकटर #क #हतय #म #बड #खलस #पतन #आशक #क #बत #रह #थ #पत #क #लकशन