0

इंदौर में तीन दिनों से तापमान में इजाफा: तापमान 31 डिग्री के पार; ठंड का असर कम, सुबह से मौसम साफ – Indore News

इंदौर में तीन दिनों से दिन और रात के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है । इससे सर्दी से फिलहाल राहत है। पिछले 24 घंटों में दिन और रात का तापमान 1-1 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। शनिवार को दिन का तापमान 31.6 (+7) डिग्री और रात का तापमान 12.8 (+3) डिग्री सेल्

.

एक दशक में यह चौथी बार हुआ है कि जनवरी में दिन का पारा 31 डिग्री के पार हुआ है। रविवार सुबह कोहरा नहीं होकर विजिबिलिटी 2 हजार मीटर की थी और ठंड का असर काफी कम है।

रविवार सुबह एमजी रोड का ऐसा था नजारा।

इसके पूर्व शनिवार को दिन में तेज धूप होने के साथ 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली इससे ठंड का कम रहा। रात को हल्की ठंड रही और रविवार सुबह होने के बाद इसका असर कम होता गया। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मध्य प्रदेश में जनवरी में तेज ठंड का दूसरा दौर 7 जनवरी से शुरू होगा लेकिन शुरू में इंदौर और आसपास इसका असर खास नहीं रहेगा। प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में रविवार से यह सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसका असर अन्य शहरों में दो दिनों बाद दिखेगा।

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से उत्तर से बर्फीली हवाएं आने लगेंगी। जिनकी रफ्तार तेज होगी। ये ठंड का असर बढ़ाएंगी। दिन-रात दोनों के तापमान में गिरावट होगी। जनवरी में मावठे की बारिश भी हो सकती है। 10 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर-पश्चिमी भारत में देखने को मिल सकता है। प्रदेश में इससे बूंदाबांदी होने के आसार भी हैं।

जनवरी के 10 सालों का मौसम

तारीख न्यूनतम तापमान तारीख उच्चतम तापमान
11 जनवरी 2014 6.7 9 जनवरी 2014 28.2
6 जनवरी 2015 6.9 22 जनवरी 2015 26.4
23 जनवरी 2016 7.3 31 जनवरी 2016 32.1
13 जनवरी 2017 6.3 25 जनवरी 2017 31.4
3 जनवरी 2018 8 15 जनवरी 2018 30.4
29 जनवरी 2019 5.6 21 जनवरी 2019 31.8
10 जनवरी 2020 7.1 28 जनवरी 2020 29.6
29 जनवरी 2021 7.1 19 जनवरी 2021 30
28 जनवरी 2022 6.4 6 जनवरी 2022 27.4
4 जनवरी 2023 7.3 30 जनवरी 2023 29.2

बर्फ पिघलने पर गिरेगा पारा

अभी जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं प्रदेश में आ रही हैं। रविवार को 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम चलती रहीं।

आने वाले दिनों में बर्फ पिघलेगी। इससे हवा की रफ्तार तेज होगी और प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Ftemperature-has-increased-in-indore-since-last-three-days-134240785.html
#इदर #म #तन #दन #स #तपमन #म #इजफ #तपमन #डगर #क #पर #ठड #क #असर #कम #सबह #स #मसम #सफ #Indore #News