0

इंदौर में थाने के सामने हत्या… बुजुर्ग को जिंदा जलाने के बाद हत्यारा खुद ही इसकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचा

इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाने के सामने एक शराबी ने बुजुर्ग की जिंदा जलाकर हत्या कर दी। इसके बाद वो खुद ही इसकी शिकायत करने के लिए थाने पहुंचा और बोला कि किसी ने बुजुर्ग को जिंदा जला दिया है। सुबह पुलिस ने फिर उससे पूछताछ की तो सारा सच उगल दिया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 12:18:37 PM (IST)

Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 12:40:46 PM (IST)

पुलिस ने हत्या के आरोपित को कर लिया है गिरफ्तार। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. मोबाइल लूटने के इरादे से बुजुर्ग को मारा।
  2. पहले घुटने से उसकी गर्दन दबाए रखी थी।
  3. फिर लाइटर से शरीर पर आग लगा दी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Murder in Indore)। इंदौर के तेजाजी नगर थाने के सामने शराबी ने बुजुर्ग की जिंदा जला कर हत्या कर दी। शिकायत करने वाला ही आरोपित निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब के नशे में बुजुर्ग से फोन लूटना चाहता था। विरोध करने पर पहले उसका गला दबाया।

टीआई देवेंद्र मरकाम के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है। थाने के सामने रहने वाला राजकुमार घबराता हुआ थाने पहुंचा और बताया कि सुलभ कांप्लेक्स के सामने रहने वाले प्रहलाद को किसी ने जला दिया।

पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन प्रहलाद की मौत हो गई। मूलत: शाजापुर निवासी 50 वर्षीय प्रहलाद दिनभर क्षेत्र में ही घूमता रहता था। रात को साइकिल की दुकान के पास सो जाता था।

naidunia_image

डर के मारे कबूला अपराध

पुलिस ने पहले आगजनी की घटना समझकर जांच की। फोरेंसिक अफसरों ने हत्या की तरफ इशारा किया तो पहला शक सूचना देने वाले राजकुमार पर गया। रात को वह शराब के नशे में था। गुरुवार सुबह सामान्य अवस्था में आया तो पुलिसवालों ने कहा कि उन्होंने सब पता लगा लिया।

इतना सुनते ही राजकुमार टूट गया और अपराध कबूल दिया। उसने कहा कि वह नशे में था। उसने प्रहलाद के पास मोबाइल देख लिया था। लूटने के इरादे से गया और विवाद हो गया।

धक्का देने से वह गिर कर घायल हो गया। उसने गले पर घुटना रखा तो बेहोश हो गया। उसने मृत समझकर लाइटर से आग लगा दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

naidunia_image

इधर… युवती को लेकर विवाद, चाकू और राड से किया हमला

सिलिकान सिटी में युवती को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर चाकू और लोहे की राड से हमला कर दिया। पुलिस ने प्राणघातक हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियादी गब्बर उर्फ मुस्तफा ने पुलिस को बताया आरोपित अभिषेक उर्फ शिब्बू मुंहबोली बहन को परेशान करता था।

उसने कॉल कर समझाया और मिलने के लिए निर्मल बैकरी के पास राऊ गया। साथियों के साथ आए शिब्बू ने मुस्तफा पर लोहे की राड से हमला कर दिया। उधर शिब्बू ने मुस्तफा पर चाकू मारने का आरोप लगाया है।

पिटाई के मामले में दवा दुकानदार ने पुलिस को की शिकायत

एमवाय अस्पताल के सामने संचालित दवा दुकान के संचालक ने गुरुवार को संयोगितागंज थाने में कुछ लोगों द्वारा पिटाई की शिकायत की। मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे और गहमागहमी भी हुई।

थाना प्रभारी सतीश पटेल के मुताबिक दुकान के ऊपर संचालक द्वारा एक लाज का संचालन किया जाता है। लाज में एक युवक व महिला को परिवार के लोगों ने पकड़ा। विवाद इतना बढ़ा कि लोगों ने लाज संचालक व मेडिकल संचालक दुकानदार की भी पिटाई की। मामले में पुलिस दोनों पक्षों से जानकारी लेकर विवेचना कर रही है।

Source link
#इदर #म #थन #क #समन #हतय.. #बजरग #क #जद #जलन #क #बद #हतयर #खद #ह #इसक #शकयत #करन #पलस #क #पस #पहच
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-murder-in-indore-after-burning-an-old-man-alive-killer-himself-went-to-police-to-complain-about-it-8365805