0

इंदौर में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का आयोजन: देव दर्शन और शांतिधारा से हुई नए साल की पहली पार्टी, पतंग फेस्टिवल भी हुआ – Indore News

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के प्रॉमिनेंट मेंबर्स ने कार्यक्रम का आयोजन किया। संरक्षक राहुल शिल्पी जैन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत देव दर्शन, अभिषेक और शांतिधारा से हुई।

.

कार्यक्रम में मकर संक्रांति की थीम पर पतंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें कपल्स के नाम वाली पतंगें उड़ाई गईं। कार्यकारिणी सदस्य अंकित-अंकिता की बेटी अतिशा ने मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। सभी सदस्यों का स्वागत तिलक और माला से किया गया, साथ ही एक विशेष सेल्फी पॉइंट पर फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम में ढोलक की धुन पर डांस और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सदस्यों ने गौशाला में जाकर गौमाता को हरी घास, गुड़ और सब्जियां खिलाईं तथा दान भी किया।

ग्रुप की 18 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी ने आगामी वर्ष में और भी बेहतर कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया। कमेटी में राहुल-शिल्पी जैन, महावीर-मोनिका सिंघई, दीपक-श्वेता जैन समेत कई प्रमुख सदस्य शामिल हैं। इस अवसर पर नए सदस्यों का भी स्वागत किया गया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोर ग्रुप के सभी सदस्यों की सराहना की गई।

पतंग का लुत्फ उठाती महिलाएं

बच्चों ने भी उत्साह से लिया हिस्सा

बच्चों ने भी उत्साह से लिया हिस्सा

कई समाजजन ने अपनी बात कही और कुछ ने सुनाए गीत

कई समाजजन ने अपनी बात कही और कुछ ने सुनाए गीत

नृत्य की प्रस्तुति देती एक बालिका

नृत्य की प्रस्तुति देती एक बालिका

तरह-तरह की पतंगे थीं उपलब्ध

तरह-तरह की पतंगे थीं उपलब्ध

अभिषेक करते समाजजन

अभिषेक करते समाजजन

#इदर #म #दगबर #जन #सशल #गरप #क #आयजन #दव #दरशन #और #शतधर #स #हई #नए #सल #क #पहल #परट #पतग #फसटवल #भ #हआ #Indore #News
#इदर #म #दगबर #जन #सशल #गरप #क #आयजन #दव #दरशन #और #शतधर #स #हई #नए #सल #क #पहल #परट #पतग #फसटवल #भ #हआ #Indore #News

Source link