0

इंदौर में दिलजीत दोसांझ का कान्सर्ट ‘दिल लुमिनाटी’, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी… खुले में शराब बेचने पर बैन

इंदौर में सिंगर दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट ‘दिल लुमिनाटी’ को पुलिस ने सशर्त अनुमति दे दी। पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। खुले में शराब पिलाने पर भी प्रतिबंध लगाया है। पूरे परिसर को करीब 700 सीसीटीवी कैमरों से कवर्ड किया गया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 08 Dec 2024 07:45:34 AM (IST)

Updated Date: Sun, 08 Dec 2024 07:56:43 AM (IST)

सिंगर दिलजीत दोसांझ।

HighLights

  1. कान्सर्ट में करीब 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।
  2. आयोजन स्थल पर करीब 2200 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
  3. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Diljit Dosanjhs Concert)। बायपास स्थित सी-21 इस्टेट ग्राउंड में रविवार शाम होने वाले दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्रमुख मार्गों पर यातायात दबाव कम करने के लिए यातायात प्रबंधन ने रूट प्लान बनाया है। यह रविवार दोपहर 12 बजे से लागू होगा।

इसके अनुसार पटेल नगर क्रासिंग (बायपास) से बेस्ट प्राइज तक सर्विस रोड पूरी तरह से बंद रहेगी। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार तक वही वाहन जा पाएंगे, जिन्हें कार पास जारी किया गया है। यातायात प्रबंधन के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजे से रेडिसन चौराहे से भारी वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। यहां से निकलने वाली बसें भी अन्य रूट से आ-जा सकेंगी।

बसों का रूट रहेगा डायवर्ट

रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से लेफ्ट लेकर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बायपास पर जा सकेंगी। इंटरस्टेट बसों को मूसाखेड़ा चौराहा व तीन इमली से पालदा रोड होते हुए हाईवे पर भेजा जाएगा। व्हाइट चर्च की ओर से पिपल्याहाना होकर चलने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है।

naidunia_image

बिचौली अंडरब्रिज से होकर जा सकेंगी बसें

ये बसें स्कीम 140 अग्रवाल स्कूल चौराहा से बिचौली अंडरब्रिज होकर हाईवे पर आ-जा सकेंगी। साथ ही लवकुश चौराहा, बापट चौराहा, स्कीम नंबर-136 से आने वाले भारी वाहन देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल पाइंट होकर बायपास पर प्रवेश कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगे।

खंडवा रोड और देवगुराड़िया की ओर से आने वाले भारी वाहन सीधे बायपास से होकर सेंट्रल पाइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट चौराहा व लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगे।

ऐसे पहुंचें पार्किंग तक

  • कनाड़िया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज व वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई-2 रोड से होगा। आरई-2 रोड से होते हए कार्यक्रम स्थल की पार्किंग में पहुंचेंगे।
  • रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन साईं कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई -2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे।
  • देवास की ओर से आने वाले वाहन डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई-2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे।
  • केवल वही वाहन वीआइपी द्वार तक जा सकेंगे, जिन पर कार पास लगे होंगे। यह वाहन लाभगंगा होते हुए द पार्क होटल, पतंग तिराहा, दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआईपी द्वार तक आ सकेंगे।

दिल लुमिनाटी में शराब पर प्रतिबंध, लगेंगे कैमरे

सुरक्षाकर्मी और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक रविवार को सी-21 एस्टेट में होने वाले कान्सर्ट में करीब 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।

naidunia_image

पुलिस ने आयोजकों के साथ दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था देख ली है। डीसीपी के मुताबिक सशर्त दी गई है। हमने स्पष्ट कर दिया कि आयोजक खुले में शराब नहीं पिला सकेंगे। शराब परोसने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। लाउंज (बंद एरिया) में शराब पिला सकेंगे। पूरे परिसर को करीब 700 सीसीटीवी कैमरों से कवर्ड किया गया है।

दो ड्रोन कैमरे 5 घंटे तक लगातार निगरानी रखेंगे। परिसर और बाहरी क्षेत्र में करीब 2200 सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। आयोजन स्थल पर करीब 800 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। बाहर ट्रैफिक पुलिस और क्रेन लगाई जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। नशे में मिलने पर गाड़ी जब्त कर ली जाएगी।

दोसांझ के कान्सर्ट स्थल के पास एमडी ड्रग्स पकड़ी

खजराना पुलिस ने मिथाइलीनडाइआक्सी मैथेमफेटामाइन (एमडीएमए) ड्रग्स के साथ दो पैडलर को पकड़ा है। आरोपितों की गिरफ्तारी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कांसर्ट स्थल के समीप हुई है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी आपरेशन ईगल क्ला के तहत हुई है।

खजराना टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक पुलिस शुक्रवार रात बाहरी क्षेत्रों में नाकाबंदी कर नियमित चैकिंग कर रही थी। एसआई अजयसिंह कुशवाह की टीम स्टार चौराहा पर तैनात की गई थी।

पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप खाली मैदान पर आरोपित राजकमल उर्फ राज पुत्र दीपक बोडाना निवासी आइडिया मल्टी स्कीम-134 और विकास उर्फ दाऊ पुत्र गोविंद पिपल्दा को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपितों से 17 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली।

Source link
#इदर #म #दलजत #दसझ #क #कनसरट #दल #लमनट #डरन #कमर #स #हग #नगरन.. #खल #म #शरब #बचन #पर #बन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-diljit-dosanjhs-concert-dil-luminati-in-indore-vehicles-will-be-divert-from-afternoon-8371701