इंदौर के बाणगंगा में मंगलवार को बारात में डीजे आगे नहीं ले जाने से नाराज एक दूल्हे ने डीजे वाले पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान डीजे संचालक के दो साथियों की भी दोस्तों ने पिटाई कर दी। इस मामले में थाने आकर डीजे वाले पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस
.
बाणगंगा पुलिस ने अभिषेक पुत्र राजेन्द्र मौर्य की शिकायत पर राहुल पुत्र सीताराम और उसके साथियों पर हमला कर मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक अभिषेक एसके डीजे के नाम से गाड़ी चलाता है। राहुल की मंगलवार को देवउठनी ग्यारस पर शादी थी। उसने कुशवाह नगर से नंदबाग तक के लिए डीजे किया था। दोपहर में करीब 3 बजे बारात पंडित जी की अटाले वाली गली नंबर 12 में पहुंची। यहां नर्मदा लाइन के लिए गड्ढा खुदा होने से डीजे संचालक ने दूल्हे के भाई को गाड़ी आगे ले जाने से मना कर दिया।
इस दौरान अभिषेक और दूल्हे के भाई की कहासुनी हो गई। तब राहुल गुस्से में घोड़ी से उतर कर आया और अभिषेक के सिर पर तलवार मार दी। अभिषेक के साथ गाड़ी पर मौजूद दो साथियों की भी राहुल के साथियों ने लात-घूंसे से पिटाई कर दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों ने विरोध किया हमले की सूचना के बाद बाणगंगा थाने के बीट के जवान और डायल-100 मौके पर पहुंची। दूल्हे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने परिवार से कहा तो शादी में आए लोगों ने पुलिस से बहस की। उन्होंने शादी के बाद दूल्हे को थाने में पेश करने की बात कही। इधर अभिषेक का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने हमले और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार को आरोपी दूल्हे की गिरफ्तारी ली जाएगी।
#इदर #म #दलह #न #डज #सचलक #क #मर #तलवर #बरत #क #बच #घड़ #स #उतर #कय #हमल #गड़ #आग #नह #ल #जन #स #थ #नरज #Indore #News
#इदर #म #दलह #न #डज #सचलक #क #मर #तलवर #बरत #क #बच #घड़ #स #उतर #कय #हमल #गड़ #आग #नह #ल #जन #स #थ #नरज #Indore #News
Source link