0

इंदौर में दूसरे दिन भी बारिश शुरू: दोपहर को घने बादल छाए, ठंडी हवाओं के साथ शाम को गिरा पानी, रावण के पुतले भी भीगें – Indore News

Share

इंदाैर में बारिश से रावण के पुतले भीग गए।

इंदौर में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लगातार दूसरे दिन शहर के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई। गुरुवार को सुबह से मौसम साफ था। साथ ही तेज धूप खिली थी। फिर 4.30 बजे बाद घने बादलों के साथ गड़गड़ाहट शुरू होने के साथ ठण्डी हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद बारिश

.

गुरुवार शाम शहर के कई हिस्सों में गिरा पानी।

अलग-अलग दिशाओं से हवाओं का पड़ रहा असर

इस बार अक्टूबर का पहला हफ्ता बीतने के बाद शहर में मौसम भी बदलने लगा। शहर के अलग-अलग इलाकों में मौसम का मिजाज भी एक जैसा नहीं है। कुछ हिस्सों में रिमझिम हो रही है तो कहीं सूखा है। सीनियर साइंटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी अलग-अलग दिशाओं की हवा आ रही है। इसका असर शहर के मौसम पर पड़ रहा है। इसके साथ ही वातावरण में अभी भी नमी बनी हुई है।

अक्टूबर माह का मौसम

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान
1 अक्टूबर 32.5 (0) 23.5 (+3)
2 अक्टूबर 34 (+1) 24.2 (+4)
3 अक्टूबर 32.1 (-1) 22.6 (+3)
4 अक्टूबर 32.6 (-1) 21.5 (+)
5 अक्टूबर 32.4 (-1) 21.6 (+2)
6 अक्टूबर 32.4 (-1) 21.4 (+1)
7 अक्टूबर 33.8 (+1) 21.6 (+2)
8 अक्टूबर 33.1 (0) 23.2 (+4)
9 अक्टूबर 31.8 (-1) 22.8 (+7)

​​​​इसके पूर्व मंगलवार को दिन का तापमान 33.1 (0) डिग्री और रात का तापमान 23.2 (+4) डिग्री सेल्सियस था। बुधवार को इसमें 1 डिग्री की गिरावट आई। इस दौरान दिन का तापमान 31.8 (-1) डिग्री और रात का तापमान 22.8 (+7) डिग्री सेल्सियस रहा। कुछेक मिनट बारिश भी हुई थी। हालांकि बारिश 0.7 मिमी ही रिकॉर्ड की गई। गुरुवार को भी तापमान इतना ही रहने का अनुमान है।

#इदर #म #दसर #दन #भ #बरश #शर #दपहर #क #घन #बदल #छए #ठड #हवओ #क #सथ #शम #क #गर #पन #रवण #क #पतल #भ #भग #Indore #News
#इदर #म #दसर #दन #भ #बरश #शर #दपहर #क #घन #बदल #छए #ठड #हवओ #क #सथ #शम #क #गर #पन #रवण #क #पतल #भ #भग #Indore #News

Source link