शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने शनिवार देर रात कॉम्बिंग गश्त की। अलग-अलग इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर पुलिस ने वाहनों की जांच की और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की। इसके साथ ही पुलिस ने गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते
.
हर हफ्ते हो रही कॉम्बिंग गश्त
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर इंदौर में हर सप्ताह एक दिन कॉम्बिंग गश्त की जा रही है। इसमें शहर के आला अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक सड़कों पर मुस्तैद रहते हैं। शनिवार रात को भी पुलिस ने विभिन्न इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर संदिग्ध गाड़ियों की जांच की।
इस दौरान 1235 बदमाशों को चेक किया गया, जिनमें 318 से ज्यादा वारंट तामील किए गए। इसमें 85 स्थायी, 84 गिरफ्तारी, 149 जमानती वारंट और 171 समन शामिल हैं।
रात में चैकिंग करती पुलिस।
185 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए
गश्त के दौरान 185 वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए, जिन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के 5 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की।
#इदर #म #दर #रत #पलस #क #कमबग #गशत #बदमश #क #कय #चक #मल #शरब #पकर #गड #चलत #Indore #News
#इदर #म #दर #रत #पलस #क #कमबग #गशत #बदमश #क #कय #चक #मल #शरब #पकर #गड #चलत #Indore #News
Source link