धर्मांतरण की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे। उसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
इंदौर के संयोगितागंज इलाके में रविवार को एक कॉलोनी के गार्डन के पास धर्मांतरण की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने कार्यक्रम बंद करवाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर शाम हिंदू
.
संयोगितागंज पुलिस ने हिंदूवादी नितीन गोयल की शिकायत पर शीला सबरी मैथ्यू, अशुमन (पुत्र शंकर पंजवानी) निवासी बंगाली कॉलोनी, फ्रसीना नेलसन (निवासी स्कीम नंबर 78) और प्रभा (पुत्री राजेश यादव) निवासी देवनगर के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं में केस दर्ज किया है।
मैजिक वाहन के जरिए बच्चों को लाया गया था
जानकारी के मुताबिक, नितीन गोयल और अन्य स्थानीय निवासियों ने बताया कि, गार्डन नंबर 1 में मैजिक वाहन के जरिए करीब 50 बच्चों को लाया गया था। जब उन्होंने बच्चों की भीड़ देखी और अंदर गए, तो वहां मौजूद ईसाई महिलाएं उन्हें प्रार्थना करवा रही थीं। बताया जा रहा है कि, वे बच्चों से कह रही थीं कि यीशु ही उनके भगवान हैं, इसलिए राम और कृष्ण की पूजा करना बंद कर दो।
इन महिलाओं ने बच्चों के लिए कॉपी-किताबें, कुछ गिफ्ट और नाश्ता भी मंगवाया था, जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। जब बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, ये लोग उनकी स्कूल फीस सहित अन्य खर्च भी उठा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया धर्म परिवर्तन से जुड़ी थी। इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को दी गई, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को बंद करवाया।
मेडिकल चेकअप के लिए आयोजित की थी बाल संसद
क्रिश्चियन समाज के लोगों का कहना है कि, उन्होंने बच्चों के मेडिकल परीक्षण के उद्देश्य से बाल संसद आयोजित की थी। इस सभा में शामिल अधिकांश बच्चे पहले भी ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा रह चुके थे। कई बच्चे अपनी माताओं के साथ पहुंचे थे।
हालांकि, हिंदूवादी संगठनों के विरोध और हंगामे के बीच बच्चे कार्यक्रम छोड़कर चले गए। बाद में हिंदूवादी संगठन और स्थानीय रहवासी थाने पहुंचे और धर्मांतरण के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
#इदर #म #धरमतरण #क #आरप #हदवद #सगठन #क #हगम #द #करशचयन #महलओ #सहत #चर #पर #कस #स #जयद #बचच #क #कय #गय #इकटठ #Indore #News
#इदर #म #धरमतरण #क #आरप #हदवद #सगठन #क #हगम #द #करशचयन #महलओ #सहत #चर #पर #कस #स #जयद #बचच #क #कय #गय #इकटठ #Indore #News
Source link