इंदौर के श्री अनंतनाथ जिनालय में रजत नंदीश्वर द्वीप की विशेष शांतिधारा का आयोजन किया गया। यह जिनालय विशेष महत्व रखता है क्योंकि यहां रजत नंदीश्वर की प्रतिमाएं विराजमान हैं।
.
मुनि महिमा सागरजी महाराज ने अपने संघ के तीन मुनिराज और तीन आर्यिकाओं के साथ शांतिधारा विधि संपन्न कराई। उन्होंने प्रवचन में बताया कि इन प्रतिमाओं के अनुष्ठान से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
शांतिधारा करते श्रद्धालु
ज्योतिषाचार्य एमके जैन के अनुसार कैलाश वेद और राजेन्द्र गोधा को प्रथम अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त हुआ। नंदीश्वर द्वीप की प्रतिमाओं का विशेष अभिषेक कार्यक्रम 11 और 12 मार्च को भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में देवेन्द्र डोसी, प्रवीण पाटनी, अनिल पाटनी, श्रेणिक जैन और जैनेन्द्र सेठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#इदर #म #नदशवर #दवप #क #जन #परतमओ #क #शतधर #शर #अनतनथ #जनलय #म #मरच #तक #हग #रजत #परतमओ #क #अभषक #Indore #News
#इदर #म #नदशवर #दवप #क #जन #परतमओ #क #शतधर #शर #अनतनथ #जनलय #म #मरच #तक #हग #रजत #परतमओ #क #अभषक #Indore #News
Source link