0

इंदौर में नए साल में मेट्रो में सफर कर पाएंगे लोग, इतना लगेगा किराया | Indore Metro Rail will start by the end of January

ऐसी संभावना है कि मेट्रो रेल प्रबंधन शुरूआत में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक के मेट्रो सफर के लिए यात्रियों से 10 रूपए किराया वसूल सकता है। हालांकि कुछ समय तक फ्री मेट्रो सफर की सुविधा भी शहरवासियों को मिलने की बात सामने आ रही है। इसी बीच शनिवार को गांधीनगर के डिपो पर वड़ोदरा से मेट्रो का 11वां कोच सेट भी पहुंच चुका है। मेट्रो के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने इस कोच सेट का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें

38 सेकेंड के VIDEO में देखिए टाइगर की ताकत

बताया जा रहा है कि जनवरी के अंत में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरु होने के बाद जुलाई 2025 तक गांधीनगर डिपो से रेडिसन चौराहे तक मेट्रो का संचालन करने की योजना है और अगर ऐसा हुआ तो अगले सात महीने में इंदौर शहर में मेट्रो सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे तक चलने लगेगी।

यह भी पढ़ें

भोपाल से हैदराबाद जाना होगा आसान और सस्ता, नए साल में मिलने वाली है ये सुविधा

Source link
#इदर #म #नए #सल #म #मटर #म #सफर #कर #पएग #लग #इतन #लगग #करय #Indore #Metro #Rail #start #January
https://www.patrika.com/indore-news/indore-metro-rail-will-start-by-the-end-of-january-19272513