0

इंदौर में नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा

इंदौर में आर्थिक अपराध ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी राजेश परमार के ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद की गई है। राजेश परमार अनियमितता के कारण फिलहाल निलंबित हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 28 Feb 2025 10:32:27 AM (IST)

Updated Date: Fri, 28 Feb 2025 11:39:37 AM (IST)

इंदौर नगर निगम के निलंबित अधिकारी के तीन ठिकानों पर जांच कर रही टीमें।

HighLights

  1. ईओडब्ल्यू ने तीन टीमें बनाकर एक साथ दबिश दी।
  2. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई।
  3. निलंबित राजस्व अधिकारी के ठिकानों पर सर्चिंग जारी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आर्थिक अपराध ब्यूरो(ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को इंदौर नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी राजेश परमार के ठिकानों पर दबिश दी। जांच एजेंसी को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी।

जानकारी के मुताबिक राजेश परमार अनियमितता के कारण फिलहाल निलंबित भी चल रहा है। छापे के लिए गुरुवार रात तीन टीम बनाई गई थी। सभी दलों ने एक साथ दबिश दी। बड़ी करवाई बिजलपुर में हुई है। एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक तीन जगह सर्चिंग चल रही है।

naidunia_image

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।

Source link
#इदर #म #नगर #नगम #क #नलबत #रजसव #अधकर #क #ठकन #पर #ईओडबलय #क #छप
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-eow-raids-suspended-revenue-officer-premises-in-indore-city-8381628