0

इंदौर में नाबालिग थी जब हुआ रेप: शादी के बाद पति के साथ पहुंची थाने; पड़ोसी पर केस दर्ज – Indore News

इंदौर के खुड़ैल इलाके में एक महिला ने शादी के बाद पति को अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ करने पर उसे धमकी मिलने लगी। आखिरकार दंपती ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है औ

.

चार साल पहले जंगल में किया था दुष्कर्म

पुलिस के मुताबिक, घटना 15 फरवरी 2020 की है, जब पीड़िता नाबालिग थी। वह अपने परिवार के साथ दूधिया इलाके में मजदूरी करने गई थी और वहां किराये पर रह रही थी। एक दिन बहन से विवाद होने के बाद वह गुस्से में देवगुराड़िया मंदिर चली गई। मंदिर के पीछे जंगल में गई तो पड़ोसी डेपानाथ वहां पहुंचा और उसे जबरन पहाड़ी के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया। डर के कारण पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई।

शादी के बाद पति को बताया, आरोपी ने दी धमकी

बालिग होने के बाद पीड़िता की शादी हो गई। कुछ समय बाद उसने पति को इस घटना के बारे में बताया। पति ने हिम्मत कर आरोपी से बात की, लेकिन उसने धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ने खुड़ैल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

#इदर #म #नबलग #थ #जब #हआ #रप #शद #क #बद #पत #क #सथ #पहच #थन #पडस #पर #कस #दरज #Indore #News
#इदर #म #नबलग #थ #जब #हआ #रप #शद #क #बद #पत #क #सथ #पहच #थन #पडस #पर #कस #दरज #Indore #News

Source link