इंदौर शहर में आज 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर शोभायात्रा निकल रही है। इसमें बड़ी संख्या में जैन समाजजन शामिल हो रहे हैं। इस रथ यात्रा में 150 साल पुराने रथ भी शामिल हैं, जिनकी ऊंचाई 10 से 20 फीट तक है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 10:15:55 AM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Nov 2024 10:34:32 AM (IST)
HighLights
- रथयात्रा में दो स्वर्ण और 35 से ज्यादा रजत रथ शामिल हैं।
- रथ बिहार, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लाए गए हैं।
- रथ यात्रा में जैन समाजजन बड़ी संख्या में हो हुए शामिल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौरत्र(Rath Yatra in Indore)। जैन समाज द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में आज सुबह से 108 रथों की सामूहिक रथयात्रा निकल रही है। विजय नगर से शुरू होकर यह यात्रा अलग-अलग मार्गों से होकर निकल रही है। इस समारोह में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हो रहे हैं।
रथयात्रा वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित न हो, इसलिए यातायात विभाग ने रूट प्लान जारी किया है। यह प्लान दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगा। चल समारोह विजय नगर से शुरू हुआ है जो रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, एमआईजी थाने के सामने से होते हुए पाटनीपुरा, आस्था टॉकीज, भमोरी, आरके एलाइनमेंट, रसोमा चौराहा से होते हुए वापस विजयनगर चौराहा पर समाप्त होगा।
यहां पर वाहनों के जाने पर रोक
इस दौरान विजयनगर चौराहा की ओर रेडिसन चौराहा, सत्यसाईं चौराहा, मेरियट होटल चौराहा और रसोमा चौराहा से आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित है। चल समारोह के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन, यात्री बस और व्यावसायिक वाहन जुलूस मार्ग में प्रतिबंधित हैं। भारी वाहन, बसें, व्यावसायिक, लोडिंग वाहन, बापट से विजयनगर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।
पहली बार एक साथ नजर आए 108 स्वर्ण-रजत, काष्ठ के रथ
इंदौर शहर में पहली बार देश के विभिन्न राज्यों से आए 108 रजत-स्वर्ण और अन्य रथ एक साथ नजर आए। अष्टाह्निका पर्व में विजय नगर बिजनेस पार्क पर आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर सुबह आठ बजे रथ यात्रा का आयोजन किया गया।
इनमें दो स्वर्ण और 35 से ज्यादा रजत रथ शामिल हैं। साथ ही 150 वर्ष पुराने रथ भी शामिल हैं। इनकी ऊंचाई 10 से 20 फीट तक है। रथ बिहार, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लाए गए हैं।
यहां पर पार्क करें वाहन
- पश्चिम क्षेत्र राजवाड़ा, मल्हार आश्रम की ओर से आने वाले वाहन पलासिया चौराहा-खजराना चौराहा, रिंग रोड से रेडिसन चौराहा पहुंचकर स्टार चौराहा स्थित दस्तूर डिलाइट के पीछे पार्क कर सकेंगे।
- धार, खंडवा, राऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालुगण बायपास का उपयोग कर दस्तूर डिलाइट खाली मैदान में वाहन पार्क कर फेरी वाहन के माध्यम से विजयनगर आ सकेंगे।
- देवास, निरंजनपुर, बाणगंगा की ओर से आने वाले श्रद्धालु गण स्कीम-136 खाली मैदान में वाहन पार्क कर सकेंगे।
- बापट चौराहा, सुखलिया की ओर से आने वाले वाहन स्कीम-136 खाली मैदान में पार्क कर सकेंगे।
- स्कीम 74 और 78 से आने वाले वाहन होटल गोल्डन तिराहा से प्रतिबंधित होंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-procession-of-108-chariots-made-of-gold-silver-and-wood-started-8359451
#इदर #म #नकल #सन #चद #और #कषठ #स #बन #रथ #क #यतर #दपहर #बज #तक #रट #रहग #डयवरट