इंदौर के साउथ गाडराखेड़ी में शनिवार को विवाद के बाद बब्बर मोरेले पर दो आरोपितों ने पेवर ब्लॉक से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल में प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 05 Jan 2025 10:45:50 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Jan 2025 10:45:50 PM (IST)
HighLights
- बब्बर पर छत से पेवर ब्लॉक फेंक हमला।
- मृतक के परिजनों और संगठनों का प्रदर्शन।
- सिकंदराबाद में तनाव, मजार पर तोड़फोड़
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शनिवार शाम साउथ गाडराखेड़ी में हुए हमले में घायल 50 वर्षीय बब्बर की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में शामिल सिकंदराबाद कॉलोनी के निवासी आरोपित साबिर और अल्फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
झगड़े की वजह
डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा के अनुसार, निगमकर्मी बब्बर का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर आना-जाना था। शनिवार शाम वह शराब के नशे में महिला से विवाद कर रहा था। जब लोगों ने उसे समझाकर दूर किया, तो अल्लू और बिट्टू ने उसे कॉलोनी से जाने को कहा।
इस पर गुस्साए बब्बर ने अपने बेटे राज को बुला लिया, जो चाकू लेकर आया और गालियां देने के साथ पत्थर फेंकने लगा। राज की हरकतों से भड़ककर अल्लू और बिट्टू ने छत से पेवर ब्लॉक फेंका, जो बब्बर के सिर में लगा। घायल बब्बर को प्रत्यक्षदर्शियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।
तनाव और प्रदर्शन, आरोपितों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग
रविवार सुबह जब शव गाडराखेड़ी पहुंचा, तो करीब 200 लोग इकट्ठा हो गए। स्वजन और हिंदू संगठनों ने आरोपितों के मकान तोड़ने, फांसी की सजा और मुआवजे की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान सिकंदराबाद इलाके में एक मजार पर तोड़फोड़ की गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अल्लू और बिट्टू को जानलेवा हमले के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। पुलिस का दावा है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, उनके पास पूरा फुटेज है। मामले की जांच जारी है।
Source link
#इदर #म #नगमकरम #क #सबरअलफरज #न #छत #स #मर #पतथर #असपतल #म #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-sabir-alfaraz-hit-bricks-from-roof-he-died-in-hospital-8375106