0

इंदौर में निगम कमिश्नर का सख्त एक्शन: समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने पर 400 निगमकर्मियों का एक दिन का वेतन काटा – Indore News

नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने सोमवार को सख्त एक्शन लेते हुए समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने वाले करीब 400 निगमकर्मियों का वेतन काटने का आदेश दिया है।

.

निगम कमिश्नर वर्मा सुबह निगम मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कई विभाग खाली नजर आ रहे हैं। इस पर उन्होंने 10:15 बजे सारे विभागों के रजिस्टर अपने ऑफिस में बुलवा लिए। फिर, समय पर नहीं पहुंचने वाले 400 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए। उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में वे समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं, तो वेतन काटने की एंट्री उनकी सेवा पुस्तिका में भी की जाएगी।

निगम कमिश्नर के सख्त रवैये से मुख्यालय में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी आपाधापी में कार्यालय पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही उनका हाजिरी रजिस्टर निगम कमिश्नर तक पहुंच चुका था। अपर कमिश्नर (स्थापना) मनोज पाठक ने बताया कि सभी विभागों को अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज कर रजिस्टर विभागों को वापस कर दिए गए हैं।

#इदर #म #नगम #कमशनर #क #सखत #एकशन #समय #पर #ऑफस #नह #पहचन #पर #नगमकरमय #क #एक #दन #क #वतन #कट #Indore #News
#इदर #म #नगम #कमशनर #क #सखत #एकशन #समय #पर #ऑफस #नह #पहचन #पर #नगमकरमय #क #एक #दन #क #वतन #कट #Indore #News

Source link