मध्य प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा नंदानगर स्थित सुगनीदेवी कॉलेज में महिलाओं और छात्राओं के लिए नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का शिविर आयोजित किया गया। इसमें 450 से ज्यादा छात्राओं और महिलाओं ने शिविर में भाग लेकर नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया। य
.
दीप प्रज्ज्वलित करते चंद्रकांत कुंजीर एवं अतिथि
विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत कुंजीर ने बताया कि शिविर का शुभारंभ एआरटीओ अर्चना मिश्रा, राजेश गुप्ता, चंदूराव शिंदे, प्राचार्य रश्मि वाजपेयी, स्वाति मोहिते ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया। 450 से ज्यादा महिलाएं एवं छात्राओं ने शिविर में भाग लेकर नि:शुल्क लाइसेंस बनवाया। शिविर शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। इसमें आधार कार्ड, मार्कशीट एवं ब्लड ग्रुप की जानकारी लेकर मोबाइल फ़ोन की सुविधा से तुरंत लाइसेंस बनाया गया।
इस अवसर पर सुरजीत सिंह वालिया, करण कुंजीर, प्रदीप द्विवेदी, राघवेंद्र भार्गव, विजय सैनी, रूपेश देशमुख, कमल किशोर कुशवाह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
शिविर में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता, कॉलेज के स्टाफ मेंबर और स्टूडेंट्स
#इदर #म #नशलक #डरइवग #लइसस #शवर #सगनदव #कलज #म #स #जयद #महलओ #और #छतरओ #क #बन #लइसस #Indore #News
#इदर #म #नशलक #डरइवग #लइसस #शवर #सगनदव #कलज #म #स #जयद #महलओ #और #छतरओ #क #बन #लइसस #Indore #News
Source link