0

इंदौर में नेताजी सुभाष की जयंती मनेगी: पांच विभूतियों को देंगे नेताजी सुभाष अलंकरण, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने – Indore News

तुम मुझे खून दो, मैं तम्हें आजादी दूंगा… का नारा बुलंद करने वाले स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती 23 जनवरी को मनाई जाएगी। इसके तहत नेताजी सुभाष मंच एवं श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रीगल

.

सपना शर्मा, सतीश अग्रवाल और रमेश मौर्य

समारोह में अंगदान में अपना योगदान देने वाले जीतू बगानी, मानव सेवा आयोग के सलीम शेख, दिव्यांग गोल्ड मेडलिस्ट सपना शर्मा, उत्तराधिकारी सतीश अग्रवाल महू एवं लाफ्टर किंग रमेश मौयज्ञ को अलंकरण से नवाजा जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय देशभक्ति गीत गायक आफताब आलम कुरैशी और कविता यादव द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

#इदर #म #नतज #सभष #क #जयत #मनग #पच #वभतय #क #दग #नतज #सभष #अलकरण #गजग #दशभकत #क #तरन #Indore #News
#इदर #म #नतज #सभष #क #जयत #मनग #पच #वभतय #क #दग #नतज #सभष #अलकरण #गजग #दशभकत #क #तरन #Indore #News

Source link