इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में एक व्यक्ति की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। रात में दंपती के बीच कहासुनी हुई थी। पत्नी मेन गेट पर लॉक लगाकर बाहर निकल गई। इस दौरान पति बालकनी से गिर गया। जिसमें उसकी मौत हो गई।
.
द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिग्विजय नगर मल्टी की है। यहां बुधवार रात खाना खाने के दौरान सुनील (25) पुत्र कनसिंह और पत्नी किरण के बीच बहस हो गई। विवाद के बीच किरण भागकर बाहर चली गई और गेट लगा लिया। पति ने गेट खोलने के लिए कहा, तो किरण ने इनकार कर दिया। सुनील बालकनी की खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा और नीचे गिर गया। चौथी मंजिल से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शराब के नशे में थे दंपती सुनील के बड़े भाई बाबू ने बताया कि रात में पति-पत्नी दोनों ने शराब पी थी। शराब के नशे में किरण ने सुनील के सामने से खाने की थाली हटा दी थी। तब सुनील ने उस पर हाथ उठा दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। घटना के समय दंपती के 5 और डेढ़ साल के बच्चे भी घर पर ही थे। परिवार के मुताबिक सुनील मूल रूप से अलीराजपुर का रहने वाला है। इंदौर में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
#इदर #म #पतपतन #न #सथ #बठकर #प #शरब #फर #झगड़ #बलकन #क #खड़क #स #बहर #नकलन #क #कशश #म #चथ #मजल #स #गर #पत #मत #Indore #News
#इदर #म #पतपतन #न #सथ #बठकर #प #शरब #फर #झगड़ #बलकन #क #खड़क #स #बहर #नकलन #क #कशश #म #चथ #मजल #स #गर #पत #मत #Indore #News
Source link