किशनगंज थाना क्षेत्र के विश्वास नगर में एक दुखद घटना घटी। 38 वर्षीय युवक ने पत्नी के खाना न देने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके आठ साल का बेटा व चार की बेटी है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 10:24:27 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Nov 2024 10:24:27 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर/पीथमपुर। किशनगंज थाना के ग्राम विश्वास नगर में पत्नी के खाना न देने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पत्नी को तब लगी जब पत्नी कपड़े धोकर अपने रूम पर पहुंची और रूम का दरवाजा बंद देखा तो उसने खिड़की से झांककर देखा तो उसका पति पंखे पर लटका हुआ था।
किशनगंज पुलिस के अनुसार छोटू पिता रामदयाल पटेल (38 वर्ष) निवासी दमोह हाल मुकाम विश्वास नगर किराए के मकान में रहता था। पांच बजे छोटू अपने रूम पहुंचा तो उसने कपड़े धो रही पत्नी से खाना मांगा। पत्नी ने खाना देने से मना करते हुए कहा कि वह कपड़े धो रही है, तो खुद खुद जाकर ले लो। इस बात पर दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया।
उसके बाद छोटू ने रूम का दरवाजा बंद कर पत्नी के दुपट्टा लिया। उसी से पंखे पर लटक कर फांसी लगा ली। महिला कपड़े धोकर अपने रूम पर पहुंची, तो वह अंदर से बंद था। उसने खिड़की से झांककर देखा तो पति पंखे से लटका हुआ था।
पति को लटका देख निकली चीख
पति को पंखे से लटका देख उसकी चीख निकल गई। उसकी आवाज सुनकर मौके पर आसपास लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने दुपट्टा काटकर मृतक को नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची किशनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का 8 साल का बेटा और 4 साल की बेटी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-when-wife-refused-to-give-him-food-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-in-anger-8359413
#इदर #म #पतन #न #खन #दन #स #कय #मन #यवक #न #गसस #म #फस #लगकर #क #आतमहतय