0

इंदौर में पांच दिन से चल रहा स्वच्छ सर्वेक्षण: 10 पैरामीटर पर अलग-अलग जगह कर रहे सर्वेक्षण – Indore News

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर टीम पिछले पांच दिनों से अलग-अलग जगह सर्वेक्षण कर रही है। अलग-अलग पैरामीटर पर ये सर्वेक्षण किया जा रहा है। नगर निगम के सूत्रों का कहना है कि पिछले पांच दिनों से टीम इंदौर में है। यहां पर टीम के सदस्य अलग-अलग जगह का चयन कर सर्व

.

स्वच्छ सर्वेक्षण 10 पैरामीटर पर किया जा रहा है। जिसे लेकर निगम ने पहले ही तैयारी कर ली थी। सर्वेक्षण के पहले से ही निगम के आला अधिकारियों से लेकर निगम के कनिष्ठ अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए थे। इंदौर को 8वीं बार भी नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम ने अपनी कमर कस रखी है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निकायों का आकलन विभिन्न मानकों के आधार पर किया जा रहा है। इसमें 10 हजार अंकों का विस्तृत विभाजन किया गया है। इस सर्वेक्षण में 10 प्रमुख श्रेणियों के तहत नगर निकायों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा।

इन 10 पैरामीटर पर हो रहा स्वच्छता सर्वेक्षण।

पांच दिनों से अलग-अलग जगह जा रही टीम

नगर निगम सूत्रों का कहना है कि रंगपंचमी के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर टीम इंदौर आई है। पिछले पांच दिनों से टीम इंदौर में अलग-अलग स्थानों पर स‌र्वे कर रही है। निगम सूत्रों का कहना है कि आगामी दो से तीन दिनों तक टीम इंदौर में ही रहेगी। टीम सारे प्रोसेसिंग प्लांट, रेसीडेंशियल और कॉमर्शियल एरिया में जा रहे है। बताया जा रहा है कि टीम लोगों से भी फीडबैक लेंगी।

#इदर #म #पच #दन #स #चल #रह #सवचछ #सरवकषण #परमटर #पर #अलगअलग #जगह #कर #रह #सरवकषण #Indore #News
#इदर #म #पच #दन #स #चल #रह #सवचछ #सरवकषण #परमटर #पर #अलगअलग #जगह #कर #रह #सरवकषण #Indore #News

Source link