इंदौर के सपना संगीता रोड स्थित यूको बैंक के गार्ड रूम में तैनात पुलिस आरक्षक मुकेश लोधी ने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी पुलिसकर्मियों ने सुबह उसे फंदे पर लटका पाया।
.
बता दें मुकेश लोधी पहले विजय नगर थाने में तैनात था। डेढ़ साल पहले नाबालिग लड़कों के सट्टे से जुड़े मामले में शिकायत के बाद उसे थाने से हटा दिया गया था। उसके खिलाफ जांच चल रही थी, जिससे वह तनाव में था। इस मामले में पूर्व टीआई रविंद्र गुर्जर और दो अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में थे।
ग्वालियर का रहने वाला था मुकेश
मुकेश लोधी ग्वालियर का रहने वाला था और 2013 में पुलिस में भर्ती हुआ था। परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। दो साल पहले उसकी बहन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिससे वह पहले से ही तनाव में था।
पुलिस जांच में जुटी
जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मुकेश के परिवार को सूचना दे दी गई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
#इदर #म #पलस #आरकषक #न #कय #ससइड #सथ #पलसकरमय #न #फद #पर #लटक #दखवजयनगर #थन #स #हटन #क #बद #डपरशन #म #थ #Indore #News
#इदर #म #पलस #आरकषक #न #कय #ससइड #सथ #पलसकरमय #न #फद #पर #लटक #दखवजयनगर #थन #स #हटन #क #बद #डपरशन #म #थ #Indore #News
Source link