0

इंदौर में पुलिस पेंशनर्स संघ की बैठक में उठा मुद्दा: कार्यरत पुलिसकर्मियों के साथ हुई घटनाओं का विरोध, प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी – Indore News

इंदौर में पुलिस पेंशनर्स संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक अभिनव कला समाज भवन में आयोजित की गई। संघ के अध्यक्ष एस.पी.एस. चौहान ने कार्यरत पुलिस अधिकारियों के साथ हाल ही में हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। चौहान ने कहा कि पुलिस के पास कानूनी शक्तियां हैं। लेकि

.

पुलिस पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी और सदस्य

पुलिस पेंशनर्स संघ ने हाईकोर्ट के सामने पुलिस अधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं द्वारा की गई घटना का कड़ा विरोध किया। संघ ने कार्यरत पुलिस के प्रति पूर्ण समर्थन जताया। प्रांतीय अध्यक्ष एमपीएस परिहार के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। बैठक में वी.एस. कुशवाह, जी.एस. तिवारी, संतोष शुक्ला, रामप्रकाश वाजपेयी, कालूराम पटेल, केवलराम पाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

#इदर #म #पलस #पशनरस #सघ #क #बठक #म #उठ #मदद #करयरत #पलसकरमय #क #सथ #हई #घटनओ #क #वरध #परदशभर #म #आदलन #क #चतवन #Indore #News
#इदर #म #पलस #पशनरस #सघ #क #बठक #म #उठ #मदद #करयरत #पलसकरमय #क #सथ #हई #घटनओ #क #वरध #परदशभर #म #आदलन #क #चतवन #Indore #News

Source link