0

इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़, पोते से हाथापाई

इंदौर में भाजपा नेता के रिश्तेदार ने सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम में शुक्रवार शाम को तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान उनके पोते सिद्धार्थ के साथ भी हाथापाई की गई। आरोपित अपनी गाड़ी में काम करवाने के बाद बिना पेमेंट किए ले जा रहा था। जब उसे रोका गया तो वो हंगामा करने लगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 07 Dec 2024 10:09:15 AM (IST)

Updated Date: Sat, 07 Dec 2024 10:14:02 AM (IST)

आरोपित ने शोरूम के कांच फोड़ दिए।

HighLights

  1. वाहन की सर्विसिंग के रुपयों को लेकर हुआ हंगामा।
  2. आरोपित बोला था- देखता हूं कौन मेरी गाड़ी रोकता है।
  3. प्रताप करोसिया का भतीता है तोड़फोड़ करने वाला।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई के बेटे मिलिंद महाजन के नेमावर रोड स्थित शोरूम पर शुक्रवार देर शाम जमकर तोड़फोड़ हुई। तोड़फोड़ करने वाला भाजपा नेता प्रताप करोसिया के परिवार से है।

पुलिस ने शोरूम मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हंगामा नेमावर रोड स्थित मिड्रवेस आटोमोबाइल पर हुआ। यहां वाहनों का सर्विस सेंटर भी है। मैनेजर भूषण दीक्षित ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम सात से सवा सात बजे के बीच की है।

आरोपित सौरभ करोसिया अपने साथियों के साथ सर्विस सेंटर-शोरूम आया और अपनी गाड़ी स्वराज माजदा बगैर पैसे दिए और बगैर गेट पास के बाहर ले जाने लगा। हमने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने कहा कि किसके बाप में हिम्मत है, जो मेरी गाड़ी रोक सकता है। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका तो वह और उसके साथी गाली-गलौज करने लगे। सौरभ ने शोरूम में पत्थर मारकर कांच फोड़े व हंगामा करने लगा।

naidunia_image

बदमाशों ने तोड़फोड़ की और टीआई बचाने में लगे रहे

गार्ड गणेश दुबे के मुताबिक सौरभ अपने साथ सात-आठ लोगों को लेकर आया था। जब गेट पास मांगा तो उसने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। मुश्किल से उसे रोका तो वह तोड़फोड़ करने पर आमादा हो गया। उसके साथियों ने भूषण को पटक-पटक कर मारा।

ताई के पोते सिद्धार्थ के साथ भी हाथापाई की। परिसर में बने चैंबर के कांच भी फोड़ दिए। कुर्सियां और अन्य सामान भी उठाकर फेंक दिया। आरोपित बगैर पैसे दिए गाड़ी लेकर चले गए। पुलिस को सूचना दी मगर थाना प्रभारी नीरज मेढा एफआईआर टालते रहे।

वरिष्ठ अधिकारियों को बताने के बाद पुलिस पहुंची व सिर्फ सौरभ पर ही नामजद केस दर्ज किया जबकि सीसीटीवी फुटेज में उसके साथी भी तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। उधर प्रताप करोसिया ने सफाई में कहा कि महाजन परिवार से मेरे अच्छे संबंध हैं। सौरभ मेरा भतीजा है, फिर भी कार्रवाई के लिए पुलिस को बोला।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-former-lok-sabha-speaker-sumitra-mahajans-sons-showroom-vandalised-in-indore-8371576
#इदर #म #परव #लकसभ #अधयकष #समतर #महजन #क #बट #क #शरम #म #तडफड #पत #स #हथपई