इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने जहर खाकर जा दे दी। राहगीरों को वह रास्ते में बेसुध हालत में मिला, जिसके बाद उन्होंने उसके मोबाइल से परिवार को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने
.
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान नीलेश (30) पुत्र राजकुमार यादव, निवासी गोविंद नगर के रूप में हुई है। उसके भाई राहुल ने बताया कि उन्हें रात में एक फोन कॉल आया, जिसमें बताया गया कि नीलेश सुविधी नगर के पास बेहोश पड़ा है। परिजन तुरंत वहां पहुंचे और उसे नजदीकी नर्सिंग होम ले गए। हालत बिगड़ने पर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
दो साल पहले हुई थी शादी, हाल ही में पिता बना था
परिवार के अनुसार, नीलेश की शादी दो साल पहले राउ में हुई थी। तीन माह पहले ही पत्नी की डिलीवरी हुई है। फिलहाल, उसकी पत्नी अपने मायके राउ में रह रही थी। परिजनों का कहना है कि नीलेश ने कभी किसी तनाव की बात नहीं की थी। वह राजमोहल्ला स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था, लेकिन मंगलवार को वह काम पर नहीं गया था।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नीलेश ने आत्महत्या क्यों की।
#इदर #म #पटरल #पप #करम #न #कय #ससइड #रसत #म #बसध #मल #रहगर #न #द #परवर #क #सचन #महन #पहल #हई #थ #पतन #क #डलवर #Indore #News
#इदर #म #पटरल #पप #करम #न #कय #ससइड #रसत #म #बसध #मल #रहगर #न #द #परवर #क #सचन #महन #पहल #हई #थ #पतन #क #डलवर #Indore #News
Source link