इंदौर में संजीवनी क्लीनिकों का संचालन प्राइवेट हॉस्पिटल्स के सहयोग से किया जाएगा। इसके लिए शुरुआती दौर में 28 संजीवनी क्लीनिकों के संचालन के लिए शहर के आठ बड़े हॉस्पिटल्स ने सहमति दे दी है। इनके माध्यम से संजीवनी क्लिनिक में बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
.
इंदौर के संजीवनी क्लीनिकों का संचालन निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सालयों के सहयोग किया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को संजीवनी क्लीनिकों के बेहतर संचालन के संबंध में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने आग्रह किया कि इंदौर में संचालित संजीवनी क्लीनिकों के बेहतर संचालन के संबंध में राज्य शासन के निर्धारित मापदंड के अनुसार सहयोग प्रदान करें। बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल सहित इंदौर में रजिस्टर्ड 100 बिस्तर से अधिक क्षमता वाले समस्त अस्पताल, मेडिकल कालेज के संचालक, प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में विशेष रूप से अरविंदो मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज, बॉम्बे हॉस्पिटल, चोइथराम , मेदांता हॉस्पिटल, केयर सीएचएल , विशेष जूपिटर हॉस्पिटल शामिल हुए।
कलेक्टर ने सभी को संजीवनी क्लीनिक के संबंध में जानकारी दी और आग्रह किया कि आमजन की सुविधा को देखते हुए सहयोग देते हुए इनका संचालन अपने हाथों में लें। इस संबंध में संजीवनी क्लीनिक को निजी अस्पतालों द्वारा शासन स्तर से दिए गए मागदर्शन अनुसार संचालित करने के लिए जानकारी प्रदान की गई।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज द्वारा 10 संजीवनी क्लिनिक, अरविंदो मेडिकल कॉलेज द्वारा 6 संजीवनी क्लिनिक, सेवाकुंज हॉस्पिटल एवं एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज द्वारा 4-4, बॉम्बे हॉस्पिटल, शैलबी हॉस्पिटल, चोइथराम नेत्रालय, केयर सीएचएल द्वारा 1-1 संजीवनी क्लिनिक का संचालन करने के लिए सहमति दी गई।
#इदर #म #परइवट #हसपटल #करग #सजवन #कलनक #क #सचलन #आठ #बड़ #हसपटलस #न #द #कलनक #क #लए #सहमत #बहतर #इलज #हग #Indore #News
#इदर #म #परइवट #हसपटल #करग #सजवन #कलनक #क #सचलन #आठ #बड़ #हसपटलस #न #द #कलनक #क #लए #सहमत #बहतर #इलज #हग #Indore #News
Source link