0

इंदौर में फाइनेंस कर्मी समेत दो घरों में चोरी: सोने-चांदी के जेवर और कैश ले गए बदमाश; सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध – Indore News

इंदौर के द्वारकापुरी में एक फाइनेंसकर्मी और उनके पड़ोसी के यहां चोरी हो गई। वह माता पूजन के लिए अपने पैतृक गांव गए थे। जब बुधवार को लौटे तो उन्हें वारदात की जानकारी मिली है। पुलिस आसपास के फुटेज से आरोपी की तलाश कर रही है।

.

द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप (34) पुत्र पदमसिंह कायत निवासी श्रृद्वापुरी कॉलोनी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी के मामले में केस दर्ज किया है।

दिलीप ने बताया कि मैं फाइनेंस का काम करता हूं। 8 अक्टूबर की सुबह माता पूजन के लिए पैतृक गांव घाटा बिल्लौद गया था। बुधवार को जब मैं वापस लौटा तो आगे के कमरे का लॉक टूटा हुआ मिला। अंदर आकर देखा तो अलमारी का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। कैश और सोने चांदी के आभूषण गायब थे। दिलीप ने बताया कि पत्नी से बात कर इसका बिल अलग से पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि पास के ही रहने वाली बीना नाम की महिला भी नवरात्रि में अपनी गांव गई हुई थी। उसके यहां भी ताला टूटा मिला। उसे सूचना देकर बताया।

बीना ने बताया कि उसके घर से भी बदमाश सोने-चांदी के जेवर और कपड़े के बैग लेकर गए हैं। पुलिस मामले में केस दर्ज किया है।

#इदर #म #फइनस #करम #समत #द #घर #म #चर #सनचद #क #जवर #और #कश #ल #गए #बदमश #ससटव #फटज #म #दख #सदगध #Indore #News
#इदर #म #फइनस #करम #समत #द #घर #म #चर #सनचद #क #जवर #और #कश #ल #गए #बदमश #ससटव #फटज #म #दख #सदगध #Indore #News

Source link